December 23, 2024 8:02 PM

Menu

Sonbhadra News: भारत स्काउट गाइड द्वारा बी एस जी ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न हुआ

•  प्रथम सोपान एवं द्वितीय सोपान का प्रमाण पत्र वितरण किया गया

Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र। बाल दिवस के शुभ अवसर पर भारत स्काउट/ गाइड के तत्वाधान में राजकीय हाई स्कूल दीघुल व सी एस स्कूल दीघुल के सहयोग से बी एस जी ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न हुई।

यूँ पी एस बीडर , सी एस स्कूल जोरुखाड़ माध्यमिक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी ,राजकीय हाई स्कूल दिघुल आई सी एस दीघुल के कब/ बुलबुल स्काउट /गाइड के कुल 87 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।

जिसमें सामान्य ज्ञान और स्काउट गाइड से संबंधित प्रश्न पूछे गए । यह परीक्षा सत्यनारायण कनौजिया ( जिला स्काउट के कमिश्नर )  के निर्देशन में सम्पन्न हुआ । परीक्षा को संपन्न कराने में  दया शंकर ( जिला काउंसलर ) अर्चना सिंह ( जिला कैप्टन बुलबुल ) रामरक्षा स्काउटर  (एडवांस) नीलेश कुमार, उदयराज ,डॉ आनंद कुमार गौतम,
आदि मौजूद रहें। परीक्षा उपरांत प्रथम सोपान व ,द्वितीय  सोपान का प्रमाण पत्र वितरण किया गया तत्पश्चात टोली विभाजन किया गया।

कुल 14 टोली बनी जिसमें स्काउट के 5 टोली और गाइड के 9 टोली तथा टोली नायक अरुण कुमार, विशाल कुमार ,साजिद अंसारी, चंदन कुमार, और गाइड कैप्टन ,उर्मिला ऊशामी,संजू अमरावती , सबा परवीन ,कुमारी चिंता ,सृष्टि जायसवाल,चंद्रावती, अंजली कुमारी , आदि बनी तथा दल नायक सुदामा कुमार ,सहायक दल नायक ,मुकद्दर अली, कंपनी  लीडर  कुमारी रीता, सह कंपनी लीडर सुहानी केसरी आदि उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On