Sonbhadra News/Report: Anil Kumar Agrahari
डाला, सोनभद्र। डाला नगर पंचायत डाला बाजार वार्ड नंबर 10 मे नगर पंचायत के स्वीकृति पर कवर्ड नाली व सीसी रोड आवंटित कार्यों में ठेकेदार द्वारा अनियमितता को देख स्थानीय लोग व भाजपा कार्यकर्ताओं ने संबंधित अधिकारी व जेई को शिकायत किया गया, आनन फानन में मौके पर पहुंचे अधिशासी अधिकारी व जेई स्थलीय निरीक्षण जांच में खामिया को देख भड़के और निर्माण हुए नाली के ईंटों को उखड़वा गया, मानक को ध्यान में रखकर करें कार्य नहीं किया जायेगा तो होंगे ब्लैक लिस्ट
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर लगभग बारह बजे नगर के वार्ड नंबर 10 लक्ष्मण नगर में कवर्ड नाली व सीसी रोड कार्य लल्लू के घर से विधालय तक जिसका अनुमानित लागत लगभग 12 लाख बताया जा रहा है उस निमार्ण कार्य के ठेकेदार द्वारा बिती शाम को भस्सी से ईंटों की जुडाई लगभग बीस से पच्चीस मीटर करवा दिया गया जिस पर स्थानीय लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं की नजर पड़ गई और नाराजगी जताते हुए इसकी शिकायत जेई व अधिशासी अधिकारी से किया गया जहां शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ओम तिवारी जेई व अमीत कुमार सरोज अधिशासी अधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया और खामियां पाने के बाद तत्काल निमार्ण हुए नाली के ईंटों से सामने ही उखड़वाया और पुनः मानक को ध्यान में रखकर कार्य करने का निर्देश दिया वहीं मौके की वाक्या देख कार्य दाई ठेकेदार भाग खड़ा हुआ।
जिसके उपरांत दुसरे कार्य नई बस्ती मेन रोड से ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल के आगे तक अनुमानित लागत लगभग 4 लाख,कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया जहां डस्ट युक्त भस्सी का प्रयोग कर ईंटों की जोड़ाई करते हुए नाली व रोड का निर्माण कार्य पाया गया वहीं तीसरे कार्य राजेंद्र विश्व कर्मा के घर से शतीश चौबे के घर तक अनुमानित लागत लगभग 4.5 लाख कार्य में क्रेशर का स्क्रैप हॉफ इंची गिट्टी और भस्सी का प्रयोग ढलाई करवाते हुए पीसीसी कर दिया गया वहीं डस्ट युक्त भस्सी का प्रयोग कर ईंटों की जोड़ाई कर कवर्ड नाली निर्माण पूर्ण हुई है।
सीसी रोड कार्य में भी मानक ताख पर रखते हुए ठेकेदार द्वारा कार्य में अनियमितता दिखाई दिया और जेई व अधिशासी अधिकारी द्वारा दोनों कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया जहां खामियां दिखी जिसको दुरुस्त करवाने की बात कही गई।
इस संबंध में जेई ओम तिवारी ने निर्देश दिए कि बालू के चार सीमेंट के एक तगाड़ी( यानी चार एक) के मशालें का प्रयोग करना है और हाफ इंची गिट्टी व भस्सी का प्रयोग नहीं होना चाहिए वहीं अधिशासी अधिकारी अमीत कुमार सरोज ने कहा जो ठेकेदार मनमानी कर अनियमितता करता है और शिकायत मिलने पर ब्लैक लिस्ट प्रवधान अपनाया जायेगा
info@sonprabhat.live