February 22, 2025 6:59 PM

Menu

Sonbhadra News : महाकुंभ यात्रा के दौरान सड़क दुर्घटना, दो अलग-अलग हादसों में कई घायल

Sonbhadra News । सोन प्रभात । अनिल कुमार अग्रहरी

डाला, सोनभद्र। सोमवार सुबह वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर गुरमुरा और चोरपानियां में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

पहली दुर्घटना:
सोमवार सुबह लगभग 8 बजे, एक कार छत्तीसगढ़ की ओर जा रही थी। कार सवार महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे, तभी गुरमुरा में ओवरटेक करने के प्रयास में उनका वाहन एक अज्ञात वाहन से टकरा गया। इस हादसे में सूरज (24) पुत्र अनूप साय और रामजतन (44) पुत्र गजराज सिंह, दोनों निवासी छत्तीसगढ़, गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 108 एम्बुलेंस को सूचित किया, जिसके बाद घायलों को सीएचसी चोपन भेज दिया गया। दुर्घटना के कारण मार्ग पर यातायात बाधित हो गया, जिसे टोल प्लाजा कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त वाहन को किनारे करवाकर सुचारू कराया।

दूसरी दुर्घटना:
इसी दिन चोरपानियां में महाराष्ट्र के पुणे से तीर्थयात्रा कर कुंभ स्नान के लिए जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में सत्यवती (74) पत्नी स्व. मनीअप्पा घायल हो गईं। कार में कुल चार लोग सवार थे। स्थानीय राहगीरों की मदद से घायल महिला को डायल 108 एम्बुलेंस के जरिए सीएचसी चोपन भेजा गया।

दोनों घटनाओं में घायलों का इलाज जारी है। प्रशासन ने यात्रियों से सड़क पर सतर्कता बरतने और सुरक्षित ड्राइविंग के नियमों का पालन करने की अपील की है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On