Sonbhadra News l Sonprabhat l Suresh Gupta
अनपरा, सोनभद्र। महावीर शोभा यात्रा समिति (रजि.) द्वारा महावीरी झंडा अमृत महोत्सव 2025 को हिंदुत्व का महाकुंभ के रूप में भव्य और सुरक्षित ढंग से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने हेतु कोर कमेटी की आवश्यक बैठक दुर्गा मंदिर, सोनारी गली, अनपरा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय समिति के अध्यक्ष गोपाल दास गुप्ता ने की, जबकि संचालन महामंत्री नवीन पांडेय ने किया।
महिला सुरक्षा व जनजागरण पर विशेष जोर
बैठक में समिति के सदस्य राजेश गुप्ता ने सुझाव दिया कि शोभायात्रा में महिलाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए महिला कमेटी का गठन किया जाए, जिससे कार्यक्रम को और अधिक सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाया जा सके। वहीं, दीपक सिंह गहरवार ने गाँव-गाँव और घर-घर जनजागरण अभियान चलाने का प्रस्ताव रखा, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालुओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

कलात्मक झांकियों और प्रदर्शनकारी कार्यक्रम होंगे आकर्षण का केंद्र
पवन सिंह ने सुझाव दिया कि क्षेत्रीय समितियों से समन्वय कर देवी-देवताओं की भव्य झांकियां, डमरू वादन, लाठी एवं तलवार कला प्रदर्शन जैसे कार्यक्रमों को भी शामिल किया जाए, जिससे शोभायात्रा और अधिक भव्य एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बन सके।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं
बैठक की अध्यक्षता कर रहे गोपाल दास गुप्ता ने कहा कि महावीरी झंडा अमृत महोत्सव को हर वर्ष की भांति इस बार और भी अधिक भव्य एवं आकर्षक रूप से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा 50-60 हजार श्रद्धालुओं के लिए सीता रसोई के माध्यम से पूड़ी-सब्जी एवं छोले-चावल का भोग वितरण किया जाएगा। इसके अलावा, श्रद्धालुओं को महाकुंभ प्रयागराज के संगम का अमृत जल विशेष अमृत कलश के माध्यम से वितरित किया जाएगा।
विशेष आरती स्थलों का निर्धारण
महिलाओं की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष कुछ प्रमुख स्थानों पर विशेष आरती की व्यवस्था की जाएगी। इनमें नेहरू चौक, औड़ी मोड़, लैंको कॉलोनी और रेणुसागर कोलगेट मोड़ शामिल हैं, जहाँ भक्तजन विशेष आरती एवं धार्मिक अनुष्ठानों में सम्मिलित हो सकेंगे।
बैठक में गणमान्यजन रहे उपस्थित
इस महत्वपूर्ण बैठक में विष्णु शंकर दुबे, प्रबुद्ध कुमार चौबे, संजीव मदान, रामचंद्र गुप्ता, प्रमोद शुक्ला, जयेन्द्र सोनी, हरीश श्रीवास्तव, विजय सिंह, जितेंद्र सोनी, सुरेंद्र वर्मा, राजेश गोयल, अशोक केशरी, सुनील पटवा, पिंटू वर्मा, रमेश अग्रवाल, मंतोष तिवारी, बाल गोपाल चौरसिया, राजेश जायसवाल सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
उत्सव को यादगार बनाने की तैयारी
समिति के अनुसार, इस वर्ष का महावीरी झंडा अमृत महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का संगम होगा, बल्कि इसमें सांस्कृतिक, कलात्मक एवं सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा दिया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक एवं स्थानीय स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक बन सके।
Read Also – चोपन थाना क्षेत्र में किन्नरों का आतंक: शराब के नशे में हंगामा, ट्रक चालकों से जबरन वसूली

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

