December 23, 2024 10:43 AM

Menu

Sonbhadra News: महिलाओं ने कंपनी के गेट पर धरना दिया, वादा खिलाफी का आरोप लगाया

Sonbhadra News/Report: Anil Kumar Agrahari

डाला,सोनभद्र। चोपन थाना अंतर्गत सलइबनवा गांव में स्थित निजी कंपनी के गेट पर सोमवार की सुबह कुछ महिलाओं ने वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए गेट पर ही बैठकर कर्मचारीयों को अंदर जाने से रोकने का मामला सामने आया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सलइबनवा गांव निवासी रीना पत्नी रमेश,गीता पत्नी रामअवध ,मंजू पत्नी लालचंद,अनीता पत्नी अवधेश,निर्मला पत्नी शिवनाथ और दुर्गावती पत्नी अनिल सोमवार की सुबह ही निजी कंपनी के तीनो गेट पर पहुंच कर बैठ गई जिससे गेट संख्या-1,गेट संख्या-2 और गेट संख्या-3 से कोई भी मजदूर और कर्मचारी काम हेतु कंपनी परिसर में नहीं जा सके और गेट पर ही भीड़ इकट्ठा होने लगी।

मौके पर पहुंचे निजी कंपनी के अधिकारी द्वारा महिलाओं को समझाने का प्रयास भी किया गया लेकिन बात नहीं बनी। प्रकरण की जानकारी होते ही चोपन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझाने बुझाने और उनकी समस्या को सुनकर समाधान की बात कहने पर महिलाओं ने लिखित तहरीर के माध्यम से चोपन थाना प्रभारी ने न्याय की गुहार भी लगाई हैं।

महिलाओं ने लिखित तहरीर में यह कथित आरोप लगाया कि निजी कंपनी द्वारा जमीन लेने के बाद हमें मकान और जमीन मिला हैं लेकिन ठेकेदार मंगल भारती व विकास चौबे द्वारा वादाखिलाफी करके कार्य पूर्ण रूप से नहीं किया गया जिसमें जमीन को दाखिल खारीज,बिजली,सड़क की व्यवस्था नहीं करवाया गया है जो पूर्ण करवाया जाना अति आवश्यक हैं।

महिलाओं ने बताया कि जमीन लेने के बाद जो वादा किया गया था जिसमें मुख्य रूप से जो जमीन मिलेगी उसको दाखिल खारिज,सड़क निर्माण,बिजली की व्यवस्था करके देना था जो पुरा नही हुआ हैं कई बार इसके लिए शिकायत किया गया है लेकिन वादा करने के बाद भी काम पुरा नही होता है।

हांलांकि मौके पर पहुंची चोपन पुलिस के समझाने के बाद महिलाएं मान गई तथा तहरीर के माध्यम से आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On