July 1, 2025 2:44 PM

Menu

Sonbhadra News: महिला थानाध्यक्ष के प्रयास से टूटी डोर फिर जुड़ी: 05 वैवाहिक जोड़ों की काउंसलिंग, 04 ने सुलह कर साथ रहने का लिया निर्णय

“मिशन शक्ति” अभियान के तहत महिला थाना रॉबर्ट्सगंज में चला सुलह-संवाद का विशेष सत्र

Sonbhadra News |संवाददाता – संजय सिंह, सोनभद्र

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में नारी सशक्तिकरण, सुरक्षा और सम्मान के उद्देश्य से चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत आज रविवार को महिला थाना रॉबर्ट्सगंज में परामर्श केंद्र की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष सविता सरोज और उनकी टीम द्वारा पांच वैवाहिक जोड़ों की काउंसलिंग की गई।


छोटी-मोटी गलतफहमियों को समझा-बुझाकर कराया सुलह

कई बार दांपत्य जीवन में छोटी-छोटी बातों और गलतफहमियों की वजह से रिश्तों में खटास आ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए महिला थाना की टीम ने पांचों दंपतियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके बीच के मतभेदों को सहयोगपूर्ण संवाद और समझाइश के जरिए हल करने का प्रयास किया।


चार दंपतियों ने थाने से ही लिया साथ रहने का निर्णय

काउंसलिंग के दौरान चार जोड़ों ने आपसी सहमति से अपने मतभेदों को खत्म कर एक साथ रहने का निर्णय लिया। सभी जोड़ों को महिला थाना द्वारा भावनात्मक सहयोग और उचित सलाह दी गई, जिससे वे फिर से एक नई शुरुआत करने को तैयार हुए।


एक मामला अगली तिथि के लिए सुरक्षित

काउंसलिंग के दौरान एक जोड़े के बीच पूर्ण सहमति नहीं बन सकी, जिसे समझदारी और समय देने के उद्देश्य से अगली तिथि के लिए सुरक्षित किया गया। महिला थाना की टीम इस मामले पर आगे भी विशेष निगरानी रखेगी।


थानाध्यक्ष सविता सरोज का मानवीय प्रयास

थानाध्यक्ष सविता सरोज ने कहा कि:

“हमारा प्रयास यही है कि दांपत्य जीवन में आई दरारों को समय रहते जोड़ा जा सके, ताकि समाज में प्रेम, सद्भाव और स्थायित्व बना रहे।”

उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की काउंसलिंग से न केवल परिवार टूटने से बचते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मकता का संदेश भी जाता है।


शुभकामनाओं के साथ विदा किए गए जोड़े

महिला थाना की टीम द्वारा सुलह कर साथ लौट रहे दंपतियों को आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गईं और उन्हें यह भरोसा दिलाया गया कि पुलिस विभाग हमेशा उनके सुखद पारिवारिक जीवन में सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।


Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On