July 1, 2025 9:48 AM

Menu

Sonbhadra News: मां वैष्णो मंदिर परिसर में मेटिस द मेडिसिटी हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड ने किया शुभारंभ, वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

Sonbhadra News | संवाददाता – अनिल कुमार अग्रहरि

डाला, सोनभद्र।विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मां वैष्णो देवी मंदिर परिसर में मेटिस द मेडिसिटी हॉस्पिटल चंदौली द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड द्वारा दीप प्रज्वलन और वृक्षारोपण कर किया गया।


वृक्षारोपण से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

राज्य मंत्री ने “मां के नाम एक वृक्ष लगाओ” अभियान के तहत मंदिर परिसर में वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद उन्होंने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया।


मरीजों को मिला विशेषज्ञ चिकित्सकों का लाभ

मेडिकल कैंप में वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने शुगर, बीपी, नाक-कान-गला, दांत, मुंह, हड्डी रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु एवं बाल रोग जैसी कई बीमारियों की नि:शुल्क जांच और दवा वितरण किया।

शिविर में आने वाले मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य परिवार कार्ड प्रदान किए गए, वहीं 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने की भी व्यवस्था की गई।


विशिष्ट अतिथियों का सम्मान एवं चिकित्सा सेवाएं

कार्यक्रम के दौरान मेटिस अस्पताल के प्रबंधक एवं युवा उद्यमी राकेश जायसवाल द्वारा मुख्य अतिथि संजीव कुमार गोंड, युवा खनन व्यवसायी रमेश सिंह, उपप्रभागीय वनाधिकारी मयंक पांडे, और मां वैष्णो मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ए.के. ने किया।


चिकित्सा टीम और गणमान्य लोगों की उपस्थिति

मेडिकल शिविर में सेवाएं देने वाले प्रमुख चिकित्सकों में शामिल रहे:

  • डॉ. आनंद श्रीवास्तव
  • डॉ. एस.एन. पांडे
  • डॉ. अभिनव मिश्रा
  • डॉ. आशुतोष विक्रम
  • डॉ. आशुतोष पांडे
  • डॉ. एस.के. सिंह
  • डॉ. श्वेता सिंह

प्रबंधन टीम से अजय राय (मार्केटिंग मैनेजर), अवधेश यादव (मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव), तुषार जोश, बृजेश चौहान और अमरेंद्र यादव भी शिविर के संचालन में सक्रिय रहे।


जनभागीदारी रही उल्लेखनीय

इस आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की भी उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से क्रशर यूनियन उपाध्यक्ष आलोक सिंह, संजीव त्रिपाठी, मुकेश गर्ग, सज्जन गर्ग, ओमप्रकाश शर्मा, परसोंत्तम मित्तल, सलर्वेंद्र मिश्रा, मनोज सिंह, अनिल सिंह और वन क्षेत्राधिकारी डाला इंद्रजीत पाल उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On