March 12, 2025 11:23 AM

Menu

Sonbhadra News : म्योरपुर ब्लॉक में बदहाल शिक्षा व्यवस्था, एबीएसए की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

Sonbhadra News : म्योरपुर ब्लॉक की शिक्षा व्यवस्था बदहाल हो चुकी है, जहां एबीएसए की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। शिक्षकों पर एकतरफा कार्रवाई और विद्यालयों में बढ़ती अनियमितताओं से अभिभावकों में आक्रोश है।
Sonbhadra News

Sonbhadra News | Sonprabhat | Vinod Gupta

बीजपुर, सोनभद्र | म्योरपुर ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था बदहाल होती जा रही है। पठन-पाठन महज औपचारिकता बनकर रह गया है, जिससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता दिख रहा है। क्षेत्र के अभिभावकों और शिक्षकों में इसको लेकर गहरी नाराजगी है। इस शिक्षा संकट के लिए खंड शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) विश्वजीत कुमार की कार्यशैली को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

विवादास्पद निर्णयों से बढ़ा असंतोष

हाल ही में, एबीएसए द्वारा की गई एक विवादित जांच रिपोर्ट के आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मुकुल आनंद पांडेय ने कम्पोजिट विद्यालय बीजपुर के चार शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ वेतन वृद्धि और प्रमोशन पर रोक लगा दी। इसके अतिरिक्त, इन शिक्षकों का अलग-अलग विद्यालयों में स्थानांतरण कर दिया गया। इससे शिक्षकों में रोष बढ़ गया है।

 Sonbhadra News

इसके पहले, इसी महीने एआरपी म्योरपुर अखिलेश देव पांडेय का वेतन रोकने की कार्रवाई भी की गई थी। इन घटनाओं से यह स्पष्ट हो गया है कि म्योरपुर के शिक्षा विभाग में शिक्षक और अधिकारियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता पूरी तरह प्रभावित हो रही है।

विद्यालयों में अनियमितताओं का अंबार

कम्पोजिट विद्यालय बीजपुर में कार्यरत प्रधानाध्यापक आशारानी को 19 दिसंबर को शीतकालीन अवकाश के दौरान जांच के नाम पर कार्रवाई झेलनी पड़ी और 2 जनवरी को उन्हें निलंबित कर दिया गया। यह घटनाक्रम लगातार विवादों को जन्म दे रहा है।

Sonbhadra News

इस बीच, विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने के भी आरोप सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि एबीएसए के दबाव में शिक्षकों से बच्चों की उपस्थिति अनावश्यक रूप से बढ़वाई जा रही है। इसका मकसद मिड-डे मील और अन्य सरकारी योजनाओं के फंड में हेराफेरी करना बताया जा रहा है। कन्वर्जन कास्ट में कटौती के माध्यम से लाखों रुपये का गबन होने की आशंका जताई जा रही है।

अभिभावकों का आक्रोश, मुख्यमंत्री तक पहुंची शिकायत

विद्यालयों में चल रही इस अव्यवस्था से अभिभावकों में आक्रोश बढ़ रहा है। अभिभावकों ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर अपनी शिकायतें मुख्यमंत्री तक पहुंचा दी हैं।

Sonbhadra News

बीएसए ने साधी चुप्पी

इस मामले को लेकर बीएसए सोनभद्र से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इससे यह सवाल उठता है कि क्या बीएसए भी एबीएसए की कार्यप्रणाली की अनदेखी कर रहे हैं?

शिक्षा व्यवस्था में सुधार की जरूरत

म्योरपुर ब्लॉक में शिक्षा की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। शिक्षकों पर एकतरफा कार्रवाई से शिक्षा का स्तर सुधरने के बजाय और बिगड़ता जा रहा है। ऐसे में जरूरत है कि सरकार और प्रशासन इस पर संज्ञान लें और दोषियों पर उचित कार्रवाई करें ताकि शिक्षा व्यवस्था पटरी पर आ सके।

यह भी पढ़ें : ओबरा पुलिस को बड़ी सफलता, बिहार तस्करी से पहले अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On