March 12, 2025 11:14 AM

Menu

Sonbhadra News : युवाओं को बहनों के घरेलू कामों में देना चाहिए सहयोग : शुभा प्रेम

Sonbhadra News : बनवासी सेवा आश्रम में चार दिवसीय युवा प्रशिक्षण शिविर का समापन, समाज में समानता और स्वावलंबन पर दिया गया जोर

Sonbhadra News l Sonprabhat l Babulal Sharma

म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम में आयोजित चार दिवसीय युवा प्रशिक्षण शिविर का समापन समाज से भेदभाव मिटाने, राष्ट्र की एकता-अखंडता को बनाए रखने, स्त्री-पुरुष समानता को बढ़ावा देने, गांव को स्वावलंबी और नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ हुआ। शिविर के दौरान विभिन्न सत्रों में युवाओं को समानता, अधिकार, कर्तव्य और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया गया।

घर से शुरू हो महिलाओं की उपेक्षा खत्म करने की पहल

शिविर को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता शुभा प्रेम ने कहा कि स्त्री-पुरुष समानता की शुरुआत घर से होनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि यदि घर के बेटे अपनी बहनों के घरेलू कार्यों में हाथ बटाएं, तो वे समझ सकेंगे कि समाज में असमानता कहां और कैसे बनी हुई है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकारी नौकरियों और वेतन में भले ही समानता हो, लेकिन समाज का नजरिया अभी भी भेदभावपूर्ण है, जिसे बदलने की जरूरत है।

संविधानिक अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी जरूरी

गांधीवादी विचारक, सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय संयोजक और लेखक संतोष कुमार द्विवेदी ने संविधान की अवधारणा, अधिकार और कर्तव्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि संविधान ने सभी को सम्मान, अधिकार और विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता दी है, लेकिन जब तक नागरिक अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करेंगे, तब तक वे अपने अधिकारों का सही लाभ नहीं उठा पाएंगे। उन्होंने जाति, धर्म और रूढ़िवादिता जैसी सामाजिक बुराइयों को त्यागने और राष्ट्र की एकता-अखंडता को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।

गांव के सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष सत्र

विशेषज्ञ देवनाथ भाई ने युवाओं को जमीन नापी की प्रक्रिया की जानकारी दी और गांवों को आत्मनिर्भर बनाने, जैविक खेती अपनाने, शुद्ध जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण को लेकर भी चिंता जताई और इससे बचाव के उपाय बताए।

युवाओं के व्यक्तित्व विकास पर दिया गया जोर

शिविर में “हमारी भागीदारी” परियोजना के तहत युवाओं के व्यक्तित्व, मानसिक और शारीरिक विकास के लिए नाटक, गीत और खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास बढ़ाने पर भी विशेष सत्र आयोजित किए गए।

शिविर संचालन और प्रमुख उपस्थित लोग

शिविर का सफल संचालन राजेश कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रदीप पांडेय, रामजतन, शुक्ला, अभिषेक, मोनिका, राम कुमार, चंद्रावती सहित कई गणमान्यजन एवं युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे।

युवाओं को मिला समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संदेश

चार दिवसीय इस शिविर ने युवाओं को समाज में समानता, एकता, पर्यावरण संरक्षण और स्वावलंबन के महत्व से अवगत कराया। इस शिविर के माध्यम से युवा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित हुए, जिससे भविष्य में एक अधिक समरस और सशक्त समाज की स्थापना संभव हो सकेगी।

Read Also – सेरीकल्चर रिसोर्स सेंटर से किसानों को मिलेगा तसर रेशम उत्पादन का नवीन प्रशिक्षण

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On