March 12, 2025 10:57 AM

Menu

Sonbhadra News : यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू: पुष्प वर्षा कर विद्यार्थियों का हुआ स्वागत, तनाव दूर करने को मिठाई खिलाई.

Sonbhadra News / Jitendra Chandravanshi / Sonprabhat Live News 

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षाएँ सोमवार से पूरे राज्य में प्रारंभ हो गईं। परीक्षा का पहला दिन जहाँ आमतौर पर छात्रों के लिए तनावपूर्ण होता है, वहीं सोनभद्र जिले के आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज, महुली में एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला। यहाँ परीक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करने और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए शिक्षकों और विद्यालय प्रशासन ने अनूठी पहल की।

परीक्षा केंद्र में जैसे ही छात्र-छात्राओं ने प्रवेश किया, शिक्षकों ने पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। परीक्षार्थियों के माथे पर तिलक लगाया गया और मिठाई खिलाकर उन्हें परीक्षा कक्ष में भेजा गया। इस स्वागत से बच्चों के चेहरे खिल उठे और उनके परीक्षा तनाव को दूर करने में यह प्रयास सफल रहा।


293 हाईस्कूल और 281 इंटरमीडिएट के छात्र हुए परीक्षा में शामिल

आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज, महुली में इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 574 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

  • हाईस्कूल के 293 छात्र-छात्राओं की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से शुरू हुई और 11:45 बजे समाप्त हुई।
  • इंटरमीडिएट के 281 परीक्षार्थियों की परीक्षा दोपहर 2 बजे से प्रारंभ हुई।

सुबह से ही छात्रों का विद्यालय परिसर में आना शुरू हो गया था। कुछ छात्र-छात्राएँ स्लीपर पहनकर आए थे ताकि चेकिंग के दौरान बार-बार जूते उतारने की समस्या से बच सकें।


परीक्षा केंद्र को बनाया गया आकर्षक, स्वागत में रंगोली भी सजाई गई

परीक्षा को लेकर विद्यालय प्रशासन ने विशेष तैयारियाँ की थीं। प्रवेश द्वार पर ही रंगोली बनाई गई ताकि छात्रों को एक सकारात्मक वातावरण मिले। यह कदम परीक्षा के तनाव को कम करने और विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए किया गया।


मिठाई और तिलक से तनाव को कम करने की कोशिश

विद्यालय के प्रबंधक महबूब आलम, चेयरमैन मकसूद आलम, केंद्र व्यवस्थापक राकेश कुमार कन्नौजिया, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव, तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार मौर्य ने छात्रों का विशेष रूप से स्वागत किया।

बच्चों को बतासे खिलाकर उनका तनाव कम करने की पहल की गई। यह दृश्य देख परीक्षार्थी काफी प्रसन्न दिखे और परीक्षा कक्ष में आत्मविश्वास के साथ प्रवेश किया।


परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

परीक्षा केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था भी लागू की गई।

  • परीक्षा केंद्र के गेट पर शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने तलाशी ली, जिससे किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि को रोका जा सके।
  • सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकॉर्डर लगाए गए हैं, जिससे पूरे परीक्षा केंद्र की निगरानी क्षेत्रीय कार्यालय और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से की जा रही है।
  • परीक्षा केंद्र के बाहर विंढमगंज थाने की पुलिस प्रशासनिक टीम सुरक्षा में तैनात रही।

छात्रों में दिखा आत्मविश्वास, परीक्षाओं को लेकर उत्साह

परीक्षा केंद्र में इस तरह के अनूठे स्वागत और सकारात्मक माहौल ने परीक्षार्थियों को आत्मविश्वास से भर दिया। फूलों की वर्षा और मिठाई के मीठे स्वाद ने छात्रों के चेहरे पर मुस्कान ला दी, जिससे परीक्षा को लेकर उनका तनाव भी कम हो गया।

विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों की इस पहल की चारों ओर सराहना की जा रही है। इस अभिनव प्रयास से न केवल परीक्षा का माहौल सकारात्मक बना, बल्कि छात्रों का आत्मविश्वास भी बढ़ा, जिससे वे अपनी परीक्षा में और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On