August 1, 2025 5:01 PM

Menu

Sonbhadra News : रन टोला का जंगल कई दिनों से धू-धू कर जल रहा, वन विभाग बेबस

वन्य जीवों और वन संपदा को भारी नुकसान, ग्रामीणों ने की ठोस कदम उठाने की मांग

Sonbhadra News | बाबू लाल शर्मा

म्योरपुर, सोनभद्र:  रेणुकूट वन प्रभाग अंतर्गत म्योरपुर रेंज क्षेत्र के रन टोला जंगल में बीते कई दिनों से आग धधक रही है, जिससे पूरा वन क्षेत्र संकट में आ गया है। भीषण गर्मी की शुरुआत के साथ ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं आम होती जा रही हैं, और इस बार भी रन टोला का जंगल इसकी चपेट में आ चुका है।

आग का फैलाव और नुकसान:
जंगल में गिरे सूखे पत्तों और तेज हवाओं की वजह से आग तेजी से फैल रही है। आग से न केवल वन्य जीवों का जीवन संकट में पड़ गया है, बल्कि छोटे पौधे और औषधीय वनस्पतियाँ भी पूरी तरह से नष्ट हो रही हैं। वन्य जीव भयभीत होकर इधर-उधर भागने को मजबूर हैं, जिससे स्थानीय जैव विविधता पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

रेणुकूट मार्ग भी प्रभावित:
करीब एक सप्ताह पहले आश्रम मोड़ से लेकर रेणुकूट मार्ग तक का पूरा जंगल आग की लपटों में घिर गया था। इस दौरान आग की लपटें सड़क किनारे तक पहुंच गईं, जिससे यातायात में भी खतरा उत्पन्न हो गया।

वन विभाग की लाचारी:
हालांकि वन विभाग के कर्मचारी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक विशेष सफलता नहीं मिल पाई है। हर वर्ष इस तरह की आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं, परंतु विभाग की ओर से कोई स्थायी समाधान या ठोस रणनीति अब तक नहीं अपनाई गई है।

स्थानीय लोगों की मांग:
ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से अपील की है कि जंगलों में हर साल लगने वाली आग पर स्थायी नियंत्रण के लिए उचित प्रबंधन और संसाधनों की व्यवस्था की जाए। साथ ही आग पर तत्काल नियंत्रण के लिए और अधिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि प्राकृतिक संपदा और वन्य जीवन की रक्षा की जा सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On