March 11, 2025 10:40 PM

Menu

Sonbhadra News : राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

Sonbhadra News : राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर उम्मीद संस्था और IEEE के संयुक्त प्रयास से विज्ञान एवं तकनीकी जागरूकता कार्यक्रमों का भव्य आयोजन,

Sonbhadra News | Sonprabhat | Sanjay Singh

सोनभद्र। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के तहत संचालित उम्मीद संस्था और IEEE के सदस्यों द्वारा विभिन्न विज्ञान एवं तकनीकी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न रोचक गतिविधियाँ और प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य विज्ञान एवं नवाचार के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था।

विज्ञान एवं तकनीकी जागरूकता पर जोर

इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को विज्ञान से जुड़े रोचक प्रयोगों, मॉडल प्रदर्शनी और रोबोटिक्स प्रशिक्षण के माध्यम से सीखने का अवसर मिला। बच्चों ने विज्ञान की बुनियादी अवधारणाओं को व्यावहारिक रूप से समझने के लिए प्रयोगों में भाग लिया। आयोजकों ने इस मौके पर बच्चों को विज्ञान और तकनीकी विकास के महत्व को समझाया तथा उनके जिज्ञासु स्वभाव को प्रोत्साहित किया।

IEEE और उम्मीद संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका

इस आयोजन में IEEE काउंसलर प्रशांत पांडेय, उम्मीद संस्था के संयोजक डॉ. रवि प्रकाश त्रिपाठी और अभिनव गुप्ता ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया और उनका उत्साहवर्धन किया। उम्मीद एवं IEEE के सक्रिय सदस्यों, जिनमें आदित्य, अवनीश, कौस्तुभ, ऋषभ, साक्षी, आलोक, हर्षित, अतुल, कविता एवं अन्य शामिल थे, ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

संस्थान के निदेशक ने किया प्रेरित

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के निदेशक प्रो. जी. एस. तोमर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि “इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना और उन्हें नवाचार की ओर प्रेरित करना है।” उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में तार्किक क्षमता और खोजी प्रवृत्ति को बढ़ावा देते हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम को सराहा

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. आमोद तिवारी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डी. के. त्रिपाठी और डीन एकेडमिक डॉ. हिमांशु कटियार ने भी प्रसन्नता व्यक्त की और इस सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की।

यह भी पढ़ें : शक्तिनगर प्रकरण में पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से की मुलाकात, निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On