April 29, 2025 5:26 PM

Menu

Sonbhadra News : रिहंद जलाशय से अवैध बालू खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर जब्त, वन विभाग की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप

Sonbhadra News | Ashish Gupta

बीजपुर, सोनभद्र। प्रभागीय वनाधिकारी रेणुकूट भानेन्द्र सिंह के निर्देश पर गठित प्रवर्तन दल टीम ने सोमवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए रिहंद जलाशय से बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ कर सीज कर दिया। कार्रवाई जरहा वनरेंज क्षेत्र के लहबरवा-बघाडू संपर्क मार्ग पर की गई, जिससे अवैध खनन में लिप्त माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

मुखबिर की सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई

प्रवर्तन दल को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि अवैध रूप से बालू लेकर एक ट्रैक्टर जरहा नदी क्षेत्र से होकर आ रहा है। सूचना मिलते ही प्रवर्तन दल टीम ने जरहा वनरेंज की टीम के साथ संयुक्त रूप से घेराबंदी कर लहबरवा-बघाडू मार्ग पर दबिश दी और कंपार्टमेंट नंबर दो के पास ट्रैक्टर को बालू सहित पकड़ लिया। इसके बाद ट्रैक्टर को जरहा इंजानी रेंज परिसर में लाया गया और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के बाद उसे सीज कर दिया गया।

चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज

वाहन चालक विभूति सिंह के विरुद्ध वन अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है। बता दें कि यही ट्रैक्टर लगभग 25 दिन पहले भी प्रवर्तन दल की पकड़ में आया था, लेकिन उस समय चालक मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया था।

अवैध खनन पर लगाम कसने की कोशिश

रेंजर बभनी द्वारा पहले भी आरोपी चालक और ट्रैक्टर मालिक को चेतावनी दी गई थी, बावजूद इसके अवैध खनन का सिलसिला जारी रहा। इस बार सख्ती से कार्रवाई कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है, जिससे खनन माफियाओं के बीच डर का माहौल बन गया है।

संयुक्त टीम की सक्रियता

सोमवार रात की इस कार्रवाई में प्रवर्तन दल के साथ रेंजर म्योरपुर जाबर सिंह, रेंजर जरहा रमेश कुमार मौर्य, वन दरोगा विद्या पांडेय, श्यामलाल, शिवमंगल, वन रक्षक सर्वेश यादव, चंद्रभान पॉल, अंकुर गिरी, राजेंद्र प्रसाद सिंह सहित कई वनकर्मी शामिल रहे। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन के विरुद्ध आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On