July 1, 2025 8:12 PM

Menu

Sonbhadra News: रेणुकूट में बिजली कटौती से उबाल, लोगों ने किया सड़क जाम

सभासद सोनू शाह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन, पुलिस के पहुंचने पर बहाल हुई बिजली

Sonbhadra News | U. Gupta

रेणुकूट, सोनभद्र। रेणुकूट नगर में बीते तीन दिनों से लगातार बिजली आपूर्ति बाधित होने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज आंधी और बारिश के बाद से बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों को गर्मी में बेहाल कर दिया है। इसी के विरोध में सोमवार देर रात नगर के शिवा पार्क काली मंदिर के पास वार्ड नंबर 5 के सभासद सोनू शाह के नेतृत्व में लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।


बिजली कटौती से त्रस्त नगरवासी, उफान पर आक्रोश

नगरवासियों का कहना है कि दोपहर 1 बजे से रात 12 बजे तक बिजली नहीं आई, जिससे उनका सब्र टूट गया। गर्मी के इस मौसम में बिजली की लगातार अनुपलब्धता ने बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को खासा परेशान कर दिया है। आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए और बिजली विभाग तथा अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।


प्रशासन हरकत में आया, पुलिस बल पहुंचा मौके पर

सड़क जाम की सूचना मिलते ही पिपरी थाने के क्राइम इंस्पेक्टर श्री राम यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाया जाए। इसी बीच बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई, जिससे लोगों को राहत मिली और वे धीरे-धीरे वहां से हट गए।


लगातार तीन दिनों से बिजली संकट, विभाग पर लापरवाही का आरोप

नगरवासियों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से बिजली की कोई तय समय सारणी नहीं है। मंगलवार को भी दोपहर तक बिजली नहीं आई थी। लोगों ने बिजली विभाग पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया है और चेतावनी दी है कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो बड़ा जनआंदोलन खड़ा हो सकता है।


सार्वजनिक जीवन प्रभावित, धैर्य की सीमा पार

रेणुकूट के बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि इस संकट से विद्यालय, अस्पताल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और घरेलू कामकाज सभी प्रभावित हो रहे हैं। गर्मी के मौसम में बगैर बिजली के रहना लोगों के लिए असहनीय होता जा रहा है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On