August 2, 2025 3:58 PM

Menu

Sonbhadra News: रेणुकूट में राख से भरे ओवरलोड ट्रक के खराब होने से भीषण जाम, यात्रियों और मजदूरों को भारी परेशानी

Sonbhadra News | Sonprabhat | U. Gupta

रेणुकूट, सोनभद्र। सोमवार को एक बार फिर रेणुकूट-पिपरी थाना क्षेत्र में ओवरलोड ट्रकों की वजह से लोगों को भारी यातायात जाम का सामना करना पड़ा। सुबह भोर से शुरू हुआ यह जाम धीरे-धीरे रेणुकूट के मुख्य बाजार तक पहुंच गया, जिससे आमजन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया।

इस बार जाम का मुख्य कारण राख से भरे ओवरलोड ट्रकों का रास्ते में खराब हो जाना था। ये ट्रक अनपरा से शक्तिनगर मार्ग की ओर जा रहे थे। ट्रकों के बीच रास्ते में ही खराब हो जाने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

ट्रेन यात्रियों को हुआ बड़ा नुकसान
जाम की वजह से रेणुकूट रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले कई यात्रियों की ट्रेनें छूट गईं। यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और कुछ को अपनी यात्रा ही रद्द करनी पड़ी।

मजदूरों की मेहनत पर भी पड़ा असर
रेणुकूट के कई औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत मजदूर — जो कुआरी, मकरा, असनहर, पाटी और बेलवादह जैसे इलाकों से रोजाना आते हैं — इस जाम में फंस गए। कई मजदूर बिना काम किए ही वापस लौट गए। तिहाड़ी पर काम करने वाले इन मजदूरों ने बताया कि एक दिन काम न मिलने से उनका जीवन यापन कठिन हो जाता है।

प्रशासन की तत्परता से राहत मिली
जैसे ही प्रशासन को जाम की जानकारी मिली, प्रभारी निरीक्षक नागेश सिंह पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने में जुट गए। उनके प्रयासों से जाम धीरे-धीरे खुलना शुरू हुआ, लेकिन जाम की लंबाई इतनी ज्यादा थी कि दोपहर तक हालात सामान्य नहीं हो सके। अंततः कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चालू कराया।

स्थानीय लोगों की मांग
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ओवरलोड ट्रकों पर सख्ती से रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On