July 1, 2025 2:16 PM

Menu

Sonbhadra News: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख की ठगी, आरोपी फरार, पीड़ित आरोपी के घर पर धरने पर बैठे

Sonbhadra News | संवाददाता – वेदव्यास सिंह मौर्य, सोन प्रभात

• रायपुर थाना क्षेत्र का मामला, देवरिया के आधा दर्जन से अधिक पीड़ित ठगी का शिकार

सोनभद्र। रायपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी युवक मनोज पांडेय पुत्र वीरेंद्र बहादुर पांडेय पर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगा है। पीड़ितों में देवरिया जिले के आठ से अधिक युवक-युवतियाँ शामिल हैं, जिन्होंने आरोपी के खिलाफ रायपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।


नाम बदलकर दिखाया था सरकारी नौकरी का सपना

पीड़ितों के अनुसार, आरोपी मनोज पांडेय ने अपना नाम बदलकर खुद को रेलवे में ऊंचे पद पर कार्यरत बताया और ग्रुप C और D की सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर प्रत्येक व्यक्ति से लाखों रुपये वसूल लिए। जब लंबे इंतजार के बाद भी नौकरी नहीं मिली, तो पीड़ितों ने आरोपी से संपर्क कर राशि वापस करने की मांग की।


जवाब मिला – “जाओ जो करना है कर लो”

जब दबाव बढ़ा तो आरोपी ने धमकियां देना शुरू कर दिया और कहा –

“जाओ जो करना है कर लो, हम पैसा नहीं देंगे।”

इस जवाब के बाद गुस्साए पीड़ित आरोपी के घर पहुंच गए और वहीं धरने पर बैठ गए।


आरोपी पिछले दरवाजे से फरार

रायपुर पुलिस को सूचना मिलने पर टीम आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची, लेकिन वह पिछले दरवाजे से फरार हो गया। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है और मोबाइल सर्विलांस सहित अन्य माध्यमों से उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही है।


ठगी की रकम से हाई-फाई जीवनशैली

जांच में सामने आया है कि मनोज पांडेय ने ठगी के पैसों से गाड़ी, मकान, स्कूल, खेत और बार खरीदे हैं और बिहार के भभुआ में बिना डिग्री के एक अस्पताल भी चला रहा था। यहीं से वह देवरिया के पीड़ितों के संपर्क में आया था और उन्हें सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर लाखों रुपये वसूल लिए।


“पैसा नहीं मिला तो करेंगे आत्मदाह”

पीड़ित पंकज मिश्रा, बिट्टू प्रसाद, दयानंद शर्मा, जितेंद्र यादव और आकांक्षा यादव का कहना है:

“हमारी सारी जमा पूंजी लुट चुकी है। यदि हमें न्याय नहीं मिला और आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम यहीं आरोपी के घर के सामने आत्मदाह करेंगे।”


पहले भी हुआ था मामला उजागर, कुछ पैसा लौटाया

कुछ समय पहले इन पीड़ितों ने भभुआ थाने में तहरीर दी थी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। तब आरोपी ने पांच लाख रुपये वापस किए थे। इस खबर को बिहार के प्रमुख समाचार पत्रों ने भी प्रकाशित किया था।


सीओ सदर ने दिया कार्रवाई का भरोसा

सीओ सदर रणधीर कुमार मिश्रा ने सेलफोन पर वार्ता के दौरान कहा कि:

“आरोपी फिलहाल फरार है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।”

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On