December 23, 2024 12:33 PM

Menu

Sonbhadra News: रॉबर्ट्सगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 गोवंश बरामद, 02 अपराधी गिरफ्तार

Sonbhadra News/Report: Sanjay Singh

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व मे दिनांक 28.11.2024 को चौकी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा ग्राम सुकृत में चेकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक मैजिक नम्बर UP 64 AT 6587 से पशु तस्कर कुछ पशुओं को घोरावल से लादकर आ रहे है और चैनपुर की तरफ जायेगें ।

इस सूचना पर सुकृत बैरियर/ स्पीड ब्रेकर हैरया के पास पहुंच कर वाहनो की चेकिंग के दौरान एक मैजिक नं0 UP 64 AT 6587 पर लदी पकड लिया गया। पकड़े गये अभियुक्तगण क्रमशः 1.महेश कुमार पुत्र स्व. अशोक कुमार निवासी बृन्दावन, थाना नौगढ़, जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष 2. रिशु यादव उर्फ विकाश यादव पुत्र स्व. योगेन्द्र यादव निवासी सतोहा नकवई, थाना नौगढ़, जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष  मैजिक में कुल 11 अदद पशु (06 गाय, 03 बछिया,02बछड़ा) लिए है जिसको बेचने के लिए अहरौरा मिर्जापुर ले जा रहे है। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.-912/2024 धारा 11/10 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.महेश कुमार पुत्र स्व. अशोक कुमार निवासी बृन्दावन, थाना नौगढ़, जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष ।
2.रिशु यादव उर्फ विकाश यादव पुत्र स्व0 योगेन्द्र यादव निवासी सतोहा नकवई, थाना नौगढ़, जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष ।

बरामदगी का विवरणः-
1.11 गोवंश (06 गाय, 03 बछिया, 02बछड़ा ) ।
2.घटना मे प्रयुक्त एक अदद वाहन मैजिक नं0 UP 64 AT 6587 ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-
1.उ0नि0 बृजेश कुमार थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
2.हे0का0 शिवकुमार यादव, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
3.हे0का0 अरविन्द कुमार, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
4.आरक्षी अनुज कुमार, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On