Sonbhadra News/Report: Anil Kumar Agrahari
डाला, सोनभद्र। विकास खण्ड चोपन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला परास पानी में स्थित शम्भूनाथ निजी आई०टी०आई० कॉलेज में सेवा योजन कार्यालय सोनभद्र द्वारा बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों हेतु अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
वहीं रोजगार मेला प्रभारी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव प्रेस विज्ञप्ति देते हुए बताया की इस मेले में लगभग 300 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
इन कम्पनियों की रही उपस्थिति
उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम (सोनभद्र डिपो) में संविदा पर चालक की भर्ती, विजन इण्डिया सर्विसेज प्रा० लि० (हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लि०, रेनूकुट, सोनभद्र), लैट्रीक स्टाफींग, नोएडा, मेराक्यू, दिल्ली, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि०, वाराणसी, शिवशक्ति एग्रीटेक, वाराणसी, महादेव हनुमत, वाराणसी, एल०आई०सी०, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र, वोन इण्डिया सर्विसेज प्रा० लि०, नोएडा, टाटा ए०आई०ए०, सोनभद्र एवं एन०एस०डी०सी०, वाराणसी इत्यादि कम्पनियों ने प्रतिभाग करते हुए विभिन्न पदों पर कम्पनियों द्वारा कुल 97 अभ्यर्थियों का चयन किया।
वहीं जिला सेवायोजन अधिकारी प्रमोद तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा रोजगार को लेकर चलाए जा रहे योजना के क्रम में अधिक से अधिक युवक युवतियों को रोजगार देने हेतु जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें लोकल अस्तर से लेकर नेशनल व इंटरनेशनल के लेबल की कंपनीयां मेले में भाग लेती हैं लेकिन आधे से ज्यादा बच्चे बाहर काम करने जाना नहीं चाहते है और जो बच्चे जाना चाहते हैं उसको नियमानुसार ले जाया जाता है और जिनका अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिलता है
इस दौरान जिला सेवायोजन अधिकारी प्रमोद तिवारी, शम्भूनाथ निजी आई० टी० आई० कॉलेज के प्रबन्धक श्रीकान्त त्रिपाठी (विपीन) एवं प्रधानाचार्य संजय सिंह, सेवायोजन विभाग के सच्चिदानन्द, पवन कुमार सोनकर, यंग प्रोफेशनल सुरेन्द्र कुमार प्रजापति एवं मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
info@sonprabhat.live