December 22, 2024 8:45 PM

Menu

Sonbhadra News: रौनियार समाज के साथ केंद्र सरकार व राज्य सरकार बड़ी अनदेखी कर रही, केंद्र में ओबीसी दर्जा मिले-डॉ ए के गुप्ता



• केंद्र सरकार में रौनियार समाज को केंद्र में ओबीसी सूची में शामिल करें।
• भारत के अंतिम हिंदू सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य के नाम ऐतिहासिक स्थल बने।
• जितनी हिस्सेदारी उतनी भागीदारी के तहत समाज के लोगों को हक व अधिकार मिले।

Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी


दुद्धी,सोनभद्र। केंद्र व राज्य सरकार रौनियार समाज के लोगों के साथ बड़ी अनदेखी कर रही है रौनियार समाज को केंद्र सरकार सबसे पहले केंद्र में ओबीसी सूची में शामिल कर दर्जा दे, सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित हेमू के नाम सोनभद्र में एक ऐतिहासिक स्थल बने, जितनी हिस्सेदारी उतनी भागीदारी के तहत समाज के लोगों को चुनाव व अन्य पदों पर हक व अधिकार मिले उक्त बातें ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज के संस्थापक/अध्यक्ष डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) ने दुद्धी में नंदलाल रौनियार के आवास पर हुई बैठक के दौरान कही।

ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज के संस्थापक/अध्यक्ष डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) ने कहा कि समाज के लोगों को जितना हक व अधिकार मिलना चाहिए उतना नहीं मिल रहा है केंद्र सरकार व राज्य सरकार रौनियार समाज के लोगों के साथ बड़ी अनदेखी कर रही है। केंद्र सरकार से बार-बार मांग किया जा रहा है कि रौनियार समाज को केंद्र में ओबीसी सूची में शामिल कर समाज के लोगों को ओबीसी का दर्जा दिया जाए बावजूद उसके केन्द्र सरकार एकदम मौन है। भारत के अंतरिम हिंदू सम्राट व दिल्ली के कुर्सी पर बैठे सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित हेमू जैसे योद्धा व सम्राट का नाम को विलुप्त कर दिया गया है। केंद्र व राज्य सरकार ऐसे महापुरुष सम्राट के नाम जनपद सोनभद्र में एक ऐतिहासिक स्थल बनाये जाने की समाज मांग करता है सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए इसके लिए समाज लोग अग्रसर व सक्रिय हैं। समाज के लोगों का जितना हक व अधिकार व आरक्षण मिलना चाहिए वह भी नहीं मिल रहा है जितनी हिस्सेदारी उतनी भागीदारी के तहत समाज के लोगों को हक व अधिकार मिलना चाहिए। प्रदेश में बड़े पैमाने पर रौनियार समाज के लोग की संख्या हैं, वोटर है उतना भी हक अधिकार नहीं मिल रहा है सिर्फ समाज के लोगों को गुमराह किया जा रहा है सिर्फ वोट देने के लिए समाज नहीं बना है समाज के लोगों का हक व अधिकार मिलना चाहिए।

रामसहाई रौनियार उपाध्यक्ष ने कहा कि जनपद सोनभद्र में रौनियार समाज द्वारा अभियान चलाकर लोगों के बीच सक्रियता लाई जा रही है गांव-गांव में गठन किया जा रहा है सरकार द्वारा रौनियार समाज के लोगों की जा रही अनदेखी उत्पीड़न शोषण को लेकर समाज के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। सरकार प्रशासन को इसके लिए पहल करनी चाहिए। दुद्धी विधानसभा आदिवासी बाहुल्य इलाका है आए दिन उत्पीड़न की घटना सुनने को मिलती है जो निन्नदनीय है किसी का शोषण उत्पीड़न न हो, समाज के किसी भी व्यक्ति को फर्जी मुकदमे में न फसाया जाए। बैठक के दौरान कई लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में नंदलाल रौनियार, दिनेश रौनियार (अधिवक्ता), संजय रौनियार, असर्फी लाल रौनियार, शम्भू प्रसाद रौनियार, विध्याचल प्रसाद, मेवालाल रौनियार आदि लोगों उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On