July 23, 2025 12:13 AM

Menu

Sonbhadra News : रौनियार समाज द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन

Sonbhadra News | Sonprabhat | Jitendra Chandravanshi

दुद्धी, सोनभद्र: रौनियार समाज सोनभद्र द्वारा डीआर पैलेस, दुद्धी प्रांगण में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। इस समारोह में समाज के विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वासुदेव रौनियार ने किया।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि

समारोह में ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. ए.के. गुप्ता (रौनियार) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में महामंत्री शिव शंकर रौनियार, जिला उपाध्यक्ष राम सहाई रौनियार, संगठन मंत्री शिव शंकर रौनियार (अधिवक्ता), पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं संरक्षक प्रेमचंद, तथा बाबू राम रौनियार शामिल थे।

समाज के हक और अधिकारों की लड़ाई

मुख्य अतिथि डॉ. ए.के. गुप्ता (रौनियार) ने अपने संबोधन में कहा कि रौनियार समाज को अपने हक और अधिकारों के लिए संगठित होकर आगे आना होगा। उन्होंने बताया कि समाज के लोग उत्पीड़न, आरक्षण और राजनीतिक भागीदारी के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए पूरे देश, प्रदेश और गांव-गांव में संगठित हो रहे हैं। आगामी चुनावों में समाज के लोग बड़े पैमाने पर अपनी उम्मीदवारी पेश करेंगे और राजनीतिक भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए ग्राम, ब्लॉक, जिला, विधानसभा, मंडल और प्रदेश स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा।

डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया कि रौनियार समाज वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर, बलिया, देवरिया, मऊ, गाजीपुर, लखनऊ सहित कई जिलों में निवास करता है और इन क्षेत्रों में समाज के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाज को जो अधिकार मिलना चाहिए, वह अब तक नहीं मिला है, लेकिन अब इसकी लड़ाई शुरू हो गई है और आगामी चुनावों में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

संगठन की शक्ति और जनसंपर्क अभियान

समारोह में जिला उपाध्यक्ष राम सहाई रौनियार ने कहा कि दुद्धी विधानसभा में समाज के लोग अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार हैं। दुद्धी ब्लॉक, बभनी ब्लॉक और म्योरपुर ब्लॉक में समाज की सक्रियता बढ़ाने के लिए विशेष पहल की जा रही है और पूरे क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।

संगठन मंत्री शिव शंकर रौनियार (अधिवक्ता) ने कहा कि समाज के लोगों को अपने हक और अधिकारों के लिए एकजुट होकर आवाज उठानी होगी। उन्होंने कहा कि संगठित समाज में ही शक्ति होती है और जब तक हम सभी मिलकर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित नहीं करेंगे, तब तक समाज की समस्याओं का समाधान नहीं होगा।

धूमधाम से मना होली मिलन समारोह

कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर एवं फूलों की बारिश कर होली मिलन समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया। महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उपस्थित गणमान्य लोग

इस अवसर पर संजय कुमार रौनियार, नंदलाल गुप्ता, राजेश गुप्ता, विंध्याचल प्रसाद, रमाशंकर रौनियार, डॉ. मानिकचंद गुप्ता, जयंत प्रसाद रौनियार, नेपाल गुप्ता रौनियार, श्याम देव रौनियार, उमाशंकर गुप्ता, जगमोहन गुप्ता, धीरज गुप्ता, हरिहर प्रसाद, ललन प्रसाद, संजय रौनियार, श्री गणेश सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। महिलाओं में सुनीता देवी, सुमन देवी, पूनम गुप्ता, मंजू देवी, मीना देवी, प्रमिला देवी सहित अन्य महिलाओं ने भी भाग लिया।

समाज की एकजुटता का संदेश

इस आयोजन के माध्यम से रौनियार समाज ने एकता और सशक्तिकरण का संदेश दिया। समाज के लोगों ने मिलकर न केवल होली का पर्व मनाया बल्कि अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने और राजनीतिक रूप से सक्रिय होने का भी संकल्प लिया। यह कार्यक्रम समाज के संगठन को मजबूत करने और आगे की रणनीति बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On