December 23, 2024 7:12 AM

Menu

Sonbhadra News: लहूलुहान व अचेत अवस्था में मिला युवक

Sonbhadra News/Report: वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र। जिले के मांची थाना क्षेत्र में नगवां गांव में सड़क के किनारे लहूलुहान अचेतावस्था में गिरा हुआ नवयुवक मिला। उसी रास्ते से कुछ लोग गुजर रहे थे तो देखा कि एक व्यक्ति गिरा पड़ा हुआ है । देखते ही पहचान गये विशाल पुत्र रामजन उम्र25 वर्ष गांव मांची के रुप में हुई। राहगीरों के द्वारा तत्काल सुचना विशाल के परिजनों को दिया गया ।

सुचना मिलते ही परिजनों ने घटना की सुचना पुलिस को दिया सुचना पाते मांची थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे कर अपने ही वाहन से वैनी सी एच सी इलाज कराने पहुंचे वहीं मौजूद विशाल के माता से घटना के बारे में जानकारी मिली कि विशाल सुबह घर से दुध लेने के लिए नगवां गांव में गया था । उसी गांव के राजाराम पुत्र बालचंद्र खरवार ने मेरे बेटे के सर पर बेरहमी से कइ जगह मार कर चोटिल कर दिया है । विवाद का कारण नहीं बता पाई। थाना प्रभारी ने बताया कि सुचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर विशाल लेकर हास्पिटल आया हूं परिजन भी आ गए हैं घटना की जानकारी नहीं बता पा रहे हैं तहरीर अज्ञात कारणों की मिली है मैं जाकर इस घटना की जांच करूंगा की राजाराम पुत्र बालचंद्र के द्वारा किन कारण बस ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया है। जब मैं वहां पहुंचा तो इस के अगल बगल में कोई भी व्यक्ति नहीं था जल्द ही इस घटना के जड़ तक पहुंचने का प्रयास करुंगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On