March 12, 2025 10:56 AM

Menu

Sonbhadra News : लुटकांड के इनामी व्यक्ति से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने के बाद गिरफ्तार

Sonbhadra News | Sonprabhat | Ved Vyash Murya

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत इलाके में पुलिस और लुटकांड में वांछित एक व्यक्ति के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी विशाल यादव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुई मुठभेड़?

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि सुकृत लुटकांड में वांछित व्यक्ति विशाल यादव एक बार फिर इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रॉबर्ट्सगंज, चोपन और रामपुर बरकोनिया थानों की संयुक्त टीम गठित कर इलाके में घेराबंदी की।

पुलिस को देख वह हाईवे से उतरकर देहात की ओर भागने लगा, लेकिन अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल समेत गिर गया। गिरते ही उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली विशाल यादव के पैर में लगी। घायल होने के बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।

क्या-क्या बरामद हुआ?

मौके से पुलिस ने एक देसी तमंचा, 315 बोर के दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, लूटी गई रकम में से 2840 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया। घायल व्यक्ति को पहले मधुपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया, इसके बाद उसे जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर किया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।

पुलिस टीम रही मुस्तैद

इस मुठभेड़ में थाना प्रभारी रॉबर्ट्सगंज सत्येंद्र कुमार राय, थाना प्रभारी निरीक्षक चोपन और थानाध्यक्ष रामपुर बरकोनिया अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। पुलिस की टीम अभी भी इलाके में सतर्कता बनाए हुए है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अपराधियों पर सख्ती जारी

सोनभद्र पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On