April 30, 2025 12:40 AM

Menu

Sonbhadra News : लोहरा के पास तेज रफ्तार हाइवा ने ली साइकिल सवार की जान, 7 दिन में 11 मौतों से दहशत

Sonbhadra News : बेकाबू हाइवा की टक्कर से युवक की मौके पर मौत, बिजली का खंभा तोड़ते हुए खेत में जा घुसी गाड़ी — चालक फरार

Sonbhadra News | Sanjay Singh

सोनभद्र: जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुकृत चौकी के लोहरा गांव के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक साइकिल सवार युवक की जान चली गई। बताया जा रहा है कि बेकाबू हाइवा ने पहले पुलिया को टक्कर मारी और फिर साइकिल सवार को रौंदते हुए बिजली के खंभे को तोड़कर खेत में जा घुसी।

घटना का विवरण

मृतक की पहचान 25 वर्षीय शैलेष बनवासी, पुत्र गिरजा निवासी सुकृत, के रूप में हुई है। वह साइकिल पर लकड़ी लेकर वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग से मधुपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह लोहरा माइनर के समीप पहुंचा, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही हाइवा अनियंत्रित हो गई।

हाइवा ने पहले पुलिया को टक्कर मारी, फिर शैलेष की साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद शैलेष की गर्दन के पास से देह दो हिस्सों में विभाजित हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वाहन बिजली के खंभे से टकराता हुआ खेत में जाकर रुका।

अफरा-तफरी और पुलिस कार्रवाई

हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सुकृत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, वाहन चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

सड़कें बनीं मौत का रास्ता

गौरतलब है कि 16 अप्रैल की रात घोरावल क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद से जिले में हादसों और मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते सात दिनों के भीतर यह 11वीं मौत है।

वाराणसी-शक्तिनगर, रीवा-रांची, कलवारी-खलियारी और वाराणसी-अंबिकापुर मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण लगातार जानलेवा हादसे हो रहे हैं। आमजन में डर और दहशत का माहौल है, जबकि सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

जनता की मांग:
स्थानीय लोगों ने हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई, वाहनों की गति पर नियंत्रण और संवेदनशील स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग की है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On