April 18, 2025 7:30 PM

Menu

Sonbhadra News : विद्यालय समय परिवर्तन हेतु शिक्षकों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भीषण गर्मी और लू को लेकर जताई चिंता, संचालन समय सुबह 7 से 11 करने की मांग

Sonbhadra News | Sonprabhat | U. Gupta / Sanjay Singh

सोनभद्र : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र ने भीषण गर्मी और लू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जनपद के परिषदीय विद्यालयों के समय परिवर्तन की मांग को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।

संघ की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि कोविड-19 काल के बाद से विद्यालयों का संचालन समय एक घंटे बढ़ा दिया गया था, लेकिन वर्तमान में सोनभद्र जनपद में भीषण गर्मी और हीट वेव के चलते छोटे-छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ रहा है।

शिक्षक संघ ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जनपद को हीट वेव की दृष्टि से ‘हाई रिस्क ज़ोन’ घोषित किया गया है और शासन द्वारा भी इसे संवेदनशील क्षेत्र माना गया है। इस कारण बच्चों के लिए विद्यालय का वर्तमान समय खतरनाक साबित हो सकता है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि विद्यालय का संचालन समय सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक निर्धारित किया जाए, जिससे कि बच्चों को गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके और किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

इस दौरान जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र के महामंत्री हुकुमचंद, जिला संगठन मंत्री पंकज कुमार पांडे, रोबर्ट्सगंज ब्लॉक अध्यक्ष मनीष शर्मा सहित अन्य कई शिक्षक मौजूद रहे।

संघ की प्रमुख मांगें:

  • विद्यालय का संचालन समय सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक किया जाए
  • भीषण गर्मी व लू से बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए
  • शासन द्वारा जारी अलर्ट के अनुरूप शीघ्र निर्णय लिया जाए

अब उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन शीघ्र ही इस मांग पर उचित निर्णय लेगा, ताकि छात्रों का स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On