Sonbhadra News | Sonprabhat |Vinod Gupta
बीजपुर (सोनभद्र)। सुप्रसिद्ध दुधहिया माता मंदिर प्रांगण में चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन मंगलवार शाम से प्रारंभ किया जाएगा। इस भव्य आयोजन की शुरुआत सोमवार को बेड़िया हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चन के साथ हुई, जिसके उपरांत एक विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई।

1100 कलशों के साथ भव्य शोभायात्रा
इस शोभायात्रा में 1100 कलशों के साथ महिलाएं और कन्याएं शामिल हुईं, जिसमें हजारों श्रद्धालु पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी बढ़-चढ़कर भाग लिए। यात्रा बेड़िया हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर एनटीपीसी स्वागत द्वार तक पैदल पहुंची। भीषण गर्मी को देखते हुए वहां से बसों और निजी वाहनों द्वारा एनटीपीसी आवासीय परिसर होते हुए पंडित गोविंद बल्लभ पंत सागर पहुंची। वहां से विधि-विधान पूर्वक कलश में जल भरकर पुनः स्वागत द्वार पहुंची, जिसके बाद महिलाओं का विशाल हुजूम कलश लेकर मंदिर प्रांगण पहुंचा, जहां उनका विधिवत स्थापना किया गया।
श्रद्धालुओं में अपार उत्साह
शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा गया। स्थानीय ग्रामीणों, व्यापारियों और रहवासियों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। पूरे क्षेत्र में ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंज उठी, वहीं शोभायात्रा में शामिल महिलाओं ने मंगल गीतों का गायन कर भक्तिमय वातावरण बना दिया।

श्रीराम कथा का शुभारंभ
बेड़िया हनुमान मंदिर के महंत मदनगोपाल दास ने जानकारी दी कि 1 अप्रैल मंगलवार शाम 4 बजे से हिमाचल प्रदेश से पधारे अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक श्री श्री 1008 राममोहन दास रामायणी के श्रीमुख से संगीत मय श्रीराम कथा प्रारंभ होगी। यह कथा 8 अप्रैल की रात्रि तक चलेगी और 9 अप्रैल को भव्य भंडारे के साथ इसका समापन होगा।

शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु
इस विशाल शोभायात्रा में चेतवा से आए सत्संग मंडली के रोहित सिंह बघेल, अनिल कुमार वर्मा और उनकी टीम ने विशेष भागीदारी निभाई। इसके अलावा संदीप गुप्ता, अनिल त्रिपाठी, इन्द्रेश सिंह, लल्लन सिंह, सुशील कुमार सोनी, श्रीराम यादव, बालगोविंद यादव, गौतम वर्मा, एसवंत सिंह, राजेश सिंह, सुनील तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु, ग्रामीण, संभ्रांत जन और विभिन्न तीर्थ स्थलों से पधारे संत-महात्मा भी इस आयोजन का हिस्सा बने।

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा अपनी पुलिस टीम के साथ मुस्तैदी से मौजूद रहे, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई।
इस भव्य आयोजन से समूचे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है और श्रद्धालु बड़ी संख्या में श्रीराम कथा का श्रवण करने के लिए उत्साहित हैं।
श्रीराम कथा के दूसरे दिन शिव पार्वती विवाह का अलौकिक वर्णन
शिव-पार्वती विवाह में झूम उठे श्रोता
बीजपुर (सोनभद्र)। बुधवार की शाम पुनर्वास प्रथम स्थित दुधहिया देवी मंदिर परिसर में श्रीराम कथा अमृत वर्षा के दूसरे दिन शिव-पार्वती विवाह एवं शिव चरित्र का अलौकिक वर्णन किया गया। इस दिन शुशील सोनी और अशर्फी सोनी सहपत्नी कथा के यजमान रहे।
रामनाम स्मरण का महत्व
हिमाचल से पधारे अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक राममोहन दास रामायणी महाराज ने जीवन में रामनाम स्मरण के महत्व को समझाते हुए शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि जीवन रूपी नैया को पार करने के लिए रामनाम ही एकमात्र सहारा है। वर्तमान समय में हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में दुखी है, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं कि हम भगवान का स्मरण करना छोड़ दें। उन्होंने समझाया कि जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे, लेकिन रामनाम के स्मरण मात्र से हर विषम परिस्थिति को पार किया जा सकता है।
शिव-पार्वती विवाह का प्रेरणादायक प्रसंग
रामायणी महाराज ने बताया कि नारद मुनि भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का प्रस्ताव लेकर आए थे। माता पार्वती की माता इस विवाह के खिलाफ थीं, क्योंकि उनका मानना था कि भगवान शिव का कोई निश्चित ठिकाना नहीं है और ऐसे पति के साथ पार्वती का रिश्ता निभना संभव नहीं होगा। लेकिन माता पार्वती ने स्पष्ट किया कि वे भगवान शिव को ही पति के रूप में स्वीकार कर चुकी हैं और उनके साथ ही जीवन व्यतीत करना चाहती हैं। इसके बाद दोनों का विवाह संपन्न हुआ।
भजनों पर झूमे श्रद्धालु
कथा के दौरान एक से बढ़कर एक भजनों ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शिव-पार्वती विवाह प्रसंग के दौरान भक्ति भाव से ओतप्रोत माहौल बना रहा। कथा समाप्ति के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
कथा आयोजन में प्रमुख योगदान
श्रीराम कथा के सफल आयोजन में सतवंत सिंह, इन्द्रेश सिंह, सुनील तिवारी, मनीष यादव सहित अन्य भक्तों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Son Prabhat Live News focuses on UP News and local developments, highlighting the district’s rich culture, dynamic communities, and pressing issues. Our dedicated team of reporters and editors brings exclusive reports, insightful analyses, and unbiased perspectives to empower readers with the knowledge they need.

