July 1, 2025 8:42 PM

Menu

Sonbhadra News: विश्व पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण

Sonbhadra News | संवाददाता – संजय सिंह,

चुर्क, सोनभद्र। हर वर्ष की तरह इस बार भी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष का आयोजन खास बन गया, क्योंकि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत जनसहभागिता के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा में हुआ प्रेरणादायक आयोजन

चुर्क रेंज के वन विभाग परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा के सभासद हिभाशु खत्री उर्फ अंशु, वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव के साथ वन विभाग के अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए। यह आयोजन न सिर्फ हरियाली बढ़ाने का प्रतीक बना बल्कि मातृत्व को सम्मान देने की दिशा में भी एक सशक्त संदेश बनकर उभरा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का स्थानीय स्तर पर क्रियान्वयन

यह उल्लेखनीय है कि इस अभियान की शुरुआत स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जून 2024 को नई दिल्ली स्थित बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पेड़ लगाकर की थी। उन्होंने इस अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” को पर्यावरणीय उत्तरदायित्व और मातृ वंदना का प्रतीक बताते हुए इसकी व्यापकता को देशभर में फैलाने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा था:

“यह अभियान दोहरे उद्देश्य को पूरा करता है – एक ओर माताओं को श्रद्धांजलि और दूसरी ओर पृथ्वी को संजीवनी।”

मां की ममता और पेड़ों की भूमिका का अद्भुत समन्वय

मां और पेड़, दोनों ही जीवनदायिनी हैं। एक जन्म देती है, तो दूसरा जीवन को शुद्ध करता है। इस अभियान का उद्देश्य भी यही है कि लोग अपनी मां के सम्मान में एक पौधा लगाएं और उसे एक स्थायी स्मृति चिह्न में परिवर्तित करें। यह कार्य न केवल भावनात्मक जुड़ाव का माध्यम है, बल्कि यह धरती की हरियाली और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का भी प्रयास है।

अधिकारियों की सहभागिता ने बढ़ाया उत्साह

इस आयोजन में वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव, वन दरोगा कृपाशंकर, दरोगा विनीत कुमार सिंह, सभासद हिभाशु खत्री (अंशु) सहित कई वन विभाग कर्मियों की उपस्थिति ने आयोजन को सार्थकता प्रदान की। सभी ने अपने-अपने स्तर पर पेड़ लगाकर पर्यावरण सुधार की दिशा में सकारात्मक पहल की।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On