March 11, 2025 10:11 PM

Menu

Sonbhadra News : शक्तिनगर प्रकरण को लेकर पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला, जांच के आदेश

Sonbhadra News : शक्तिनगर प्रकरण, पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से की मुलाकात,थाना प्रभारी पर मीडिया को दबाने के आरोप, वायरल वीडियो के आधार पर दर्ज मुकदमे की जांच के आदेश, पार्किंग समस्या और जनहित के मुद्दों पर भी हुई विस्तृत चर्चा

Sonbhadra News | Sonprabhat | Anil Kumar Agarhari/ Sanjay Singh

सोनभद्र : शक्तिनगर थाना क्षेत्र से जुड़े विवाद को लेकर सोनभद्र इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा से मुलाकात की। बैठक के दौरान संगठन की गतिविधियों पर चर्चा के साथ ही शक्तिनगर प्रकरण की गंभीरता को उजागर किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एसपी को एक पत्रक सौंपा।

एसपी मीणा ने इस मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाते हुए इसकी जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह को सौंपी। साथ ही, पुलिस और मीडिया के बीच स्वस्थ संबंध बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही।

शक्तिनगर थाना विवाद पर प्रमुख चर्चा

बैठक में पत्रकारों ने शक्तिनगर थाना क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओं की रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकारों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी द्वारा पत्रकारों को दबाने की कोशिश की जा रही है और उनके खिलाफ वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित पत्रकारों ने एसपी के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराई, जिस पर उन्होंने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

पार्किंग समस्या और अन्य जनहित के मुद्दे उठे

बैठक में जिला मुख्यालय पर पार्किंग की समस्या और इससे उत्पन्न हो रही असुविधाओं पर भी चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पार्किंग के अभाव में लोग सड़क पर वाहन खड़ा करने को मजबूर हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है। वहीं, लगातार किए जा रहे चालानों से नागरिकों में असंतोष बढ़ रहा है।

इसके अलावा, त्योहारों और प्रमुख आयोजनों के दौरान होने वाली शांति समिति की बैठकों में जनसमस्याओं को प्राथमिकता देने और अपराधों की रोकथाम के लिए समाज के प्रबुद्ध वर्ग से संवाद बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।

एसपी ने सकारात्मक पहल का दिया आश्वासन

एसपी अशोक कुमार मीणा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। शक्तिनगर प्रकरण की जांच को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उचित कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया गया।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल पत्रकार

इस अवसर पर सतीश भाटिया, रवींद्र केशरी, विमल जालान, शांतनु विश्वास, विवेक श्रीवास्तव, कौशलेंद्र पांडेय, मोइनुद्दीन मिंटू, राजन चौबे, दीपक शुक्ला, नीरज शुक्ला, राकेश अग्रहरि, दिनेश पांडेय, आनंद चौबे, चिंता पांडेय सहित कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

यह बैठक मीडिया और प्रशासन के बीच समन्वय बढ़ाने और पत्रकारों की सुरक्षा व स्वतंत्रता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें  : सोनभद्र में 250 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल का स्थानांतरण, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On