May 9, 2025 3:36 PM

Menu

Sonbhadra News : शहीद दिवस पर हिंडालको इंडस्ट्रीज में रक्तदान शिविर, 105 लोगों ने किया रक्तदान

Sonbhadra News | Sonprabhat | U. Gupta 

रेणुकूट, सोनभद्र : शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के 94वें शहादत दिवस पर नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट्स (NIFAA) के अभियान संवेदना-2 के तहत हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट और प्रयास – एक मुहिम जिंदगी बचाने की रक्तदाता समूह द्वारा विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन हिंडालको मनोरंजनालय हॉल में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।

150000 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य

संवेदना-2 के तहत 16 मार्च से 30 मार्च तक पूरे भारत में 2400 रक्तदान शिविरों के माध्यम से 150000 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस राष्ट्रीय अभियान के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में हिंडालको में कार्यरत श्री दिलीप दुबे को नियुक्त किया गया है।

105 लोगों ने किया रक्तदान, 138 ने कराया रजिस्ट्रेशन

इस रक्तदान शिविर में 105 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जबकि 138 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन हिंडालको इंडस्ट्रीज के मुखिया श्री समीर नायक, क्लस्टर एचआर हेड श्री जसबीर सिंह, ईआर हेड श्री अजय सिन्हा, सिक्योरिटी हेड कर्नल रोहित कुमार शर्मा (सेनि.), और हिंडालको हॉस्पिटल की सीएमओ डॉ. नीलम त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

इस दौरान श्री समीर नायक, कर्नल रोहित शर्मा, श्री रोहित गुरिजाला, श्री आदित्य बर्मन, श्री संजीव कुमार, श्री संजय सिंह, श्री शिवम लहरी, श्री अलिंद तिवारी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक श्री दिलीप दुबे ने अपना 59वां रक्तदान कर समाज के लिए प्रेरणा प्रस्तुत की।

वनिता समूह की महिलाओं ने दिखाई जागरूकता

इस शिविर में वनिता समूह की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पहली बार रक्तदान करने वाली महिलाओं में मनीषा सिंह, सोनाली दास, अनुपम सिंह, पूनम श्रीवास्तव, कंचन सोनी, सारिका सिंह, रानी सिंह, सुरभि, प्रियंका सिंह, प्रियंका पाठक आदि शामिल रहीं। उन्होंने अपनी कोऑर्डिनेटर श्रीमती राजश्री वर्मा को अपनी प्रेरणा बताया।

कपल रक्तदान करने वाले दंपतियों में सुनीता-अमित शर्मा, प्रियदर्शनी-सुभाशीष चक्रवर्ती, शिखा-बिपिन सिंह, सुशीला-पारस नाथ, नीलम-उमेश मौर्या, अर्चना-संजीव अग्रवाल, बबिता-बृजेश चौहान, रेखा-जय प्रकाश कुशवाहा, मालिनी-हिमांशु पांडेय, ममता-गोपाल सिंह, सुशीला-नवीन सैनी प्रमुख रहे।

रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने की पहल

हिंडालको के मुखिया श्री समीर नायक ने कहा, “हिंडालको और प्रयास रक्तदान समूह मिलकर समाज को रक्तदान के लिए जागरूक कर रहे हैं। इसी मिशन के तहत यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।”

क्लस्टर एचआर हेड श्री जसबीर सिंह ने कहा, “यह समाज के लिए एक सराहनीय पहल है। इससे अधिक से अधिक कर्मचारियों को जुड़ना चाहिए।”

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ईआर हेड श्री अजय सिन्हा, एचआर विभाग के श्री शिवम लहरी, और प्रयास फाउंडेशन से अमित चौबे, अंबिका गुप्ता, आशीष शुक्ल, ऋषभ शाह, संदीप साह, बिपिन सिंह, रीना, वंदना, नीलम का विशेष योगदान रहा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On