April 4, 2025 11:38 PM

Menu

Sonbhadra News : शौर्य दिवस पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने निकाला विशाल बाइक जुलूस

Sonbhadra News | Sonprabhat | Vinod Gupta

बीजपुर (सोनभद्र) – चैत्र नवरात्रि एवं हिंदू नव वर्ष के अवसर पर प्रखंड बीजपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य बाइक जुलूस निकाला। यह जुलूस एनटीपीसी रिहंद परियोजना के स्वागत द्वार से आरंभ हुआ और पूरे जोश और उत्साह के साथ विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए सेवाकुंज आश्रम में सभा के रूप में परिवर्तित हुआ।

हिंदू नव वर्ष के स्वागत में निकाला गया जुलूस

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के गगनभेदी नारों के साथ जुलूस की शुरुआत की। डीजे की धुन पर सैकड़ों कार्यकर्ता दुपहिया वाहनों पर सवार होकर नगर प्रखंड के प्रमुख स्थानों से गुजरते हुए नेमना, चेतवा, जरहा, सेवकडाड़, बकरिहवा, चपकी और कारीडाड़ होते हुए सेवाकुंज आश्रम पहुंचे।

हिंदू नव वर्ष को लेकर जन जागरूकता

नगर प्रखंड अध्यक्ष यशवंत सिंह ने बताया कि हर वर्ष इस अवसर पर हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में जुलूस निकाला जाता है, ताकि हिंदू समाज अपने सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों को बनाए रखते हुए जागरूकता बढ़ाए। उन्होंने कहा कि हमें अंग्रेजी नव वर्ष मनाने के बजाय अपने धार्मिक और पारंपरिक नव वर्ष को उत्साहपूर्वक मनाना चाहिए।

विशाल सभा में हुआ संबोधन

सेवाकुंज आश्रम में जुलूस के समापन पर एक विशाल सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित किया। उन्होंने हिंदू समाज को अपनी संस्कृति और धर्म के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इस दौरान समाज में एकता और समर्पण की भावना को बढ़ाने पर बल दिया गया।

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोग

इस मौके पर अनिल त्रिपाठी, संदीप गुप्ता, उपेंद्र प्रताप सिंह, संतोष गुप्ता, चंदन गुप्ता समेत भारी संख्या में हिंदू समाज के लोग और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On