July 1, 2025 9:07 AM

Menu

Sonbhadra News: संपूर्ण समाधान दिवस में 87 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े 7 का मौके पर निस्तारण

• सैकड़ो अधिवक्ताओं का जत्था भ्रष्टाचार बंद करो, सब रजिस्ट्रार वापस जाओ के नारों से गूंज उठा तहसील परिसर सौपा ज्ञापन

Sonbhadra News | जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र। संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार दुद्धी में किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी सोनभद्र बैजनाथ प्रसाद द्वारा किया गया. संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे शिकायतकर्ताओं द्वारा बारी-बारी से जिलाधिकारी सोनभद्र व एस पी सोनभद्र कों फरियाद सुनाया जिसमें कुल 87 शिकायती  प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें महज 7 का निस्तारण मौके पर हुआ 1 टीम बनाकर व शेष शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया गया।

सर्वाधिक मामले राजस्व भूमि विवाद, झगडे आदि का था। जनसुनवाई में जिलाधिकारी के साथ एस पी सोनभद्रअशोक कुमार मीणा , मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र ,उप वन प्रभागीय अधिकारी ऊषा सिंह, सी ओं प्रदीप सिंह चंदेल, अमित कुमार, एसडीएम दुद्धी, सहित सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं उप निबंधन कार्यालय दुद्धी सब रजिस्ट्रार कार्यालय के कार्य बहिष्कार व भ्रष्टाचार अनियमितता पर मुखर सैकड़ो अधिवक्ता दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम चन्द्र यादव व सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट के नेतृत्व में तहसील परिसर पहुंचकर भ्रष्टाचार बंद करो, सब रजिस्टार वापस जाओ अधिवक्ता एकता जिंदाबाद आदि के नारे लगाने लगें.

संपूर्ण समाधान दिवस उपरांत उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव के ऑफिस में बैठे जिलाधिकारी सोनभद्र बैजनाथ प्रसाद व एस पी के पास पांच अधिवक्ताओं अध्यक्ष प्रेमचंद यादव व प्रभु सिंह कुशवाहा, रामपाल जौहरी, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, सचिव महेंद्र जायसवाल का प्रतिनिधिमंडल छः सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर सब रजिस्ट्रार पुष्पराज श्रीवास्तव व अन्य सहयोगी कर्मचारीगण के मिली भगत से गलत मंशा और मुँह मांगा रकम न देने पर दान पत्र व रजिस्ट्री करने से इनकार करने और दान पत्र दस्तावेज पर लिखकर वापस कर दिया कि बैंक से लोन होने के कारण इसकी रजिस्ट्री नहीं करूंगा। जबकि बंधकशुदा अन्य कई का पर्याप्त रकम लेकर रजिस्ट्री का आरोप लगाया गया।

ग्राम करहिया के बैनामा प्रस्तुत किए जाने पर आधार कार्ड खतौनी के नाम में अंतर है इसका परिणाम नहीं होने की बात कह कर बैनामा नहीं किया गया जबकि अन्य अधिवक्ताओं द्वारा मुंह मांगा रकम लेकर पंजीकरण कर दिया गया।इस प्रकार बिचौलियों को रखकर भारी वसूली कराए जाने, मुंह मांगा धन नहीं मिलने पर दस्तावेज को सीज करके क्रेता को प्रताड़ित करने आदि का गंभीर आरो प लगाया गया। जिसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा जिलाधिकारी ने दिया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On