March 11, 2025 10:26 PM

Menu

Sonbhadra News : सरकारी विद्यालय में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, जिम्मेदार अधिकारी मौन,

Sonbhadra News : सरकारी विद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित नहीं होते शिक्षक, बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, प्रशासन से निष्पक्ष जांच और कठोर कार्रवाई की मांग

 Sonbhadra News : सोनप्रभात | वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र | जिले के नगवां शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शिकारपुर में सरकारी अध्यापक की मनमानी और लापरवाही को लेकर स्थानीय आदिवासी समुदाय के अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में दो शिक्षकों की तैनाती होने के बावजूद केवल एक शिक्षक के सहारे ही बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।

शिक्षक की मनमानी, छात्रों का भविष्य दांव पर

विद्यालय में कार्यरत शिक्षा मित्र राणा प्रताप सिंह ने बताया कि तैनात शिक्षक राकेश कुमार गुप्ता महीने में मात्र एक या दो दिन ही विद्यालय आते हैं और पूरे महीने की उपस्थिति बना लेते हैं। यदि किसी अधिकारी द्वारा उनकी अनुपस्थिति दर्ज की जाती है, तो बाद में वह रजिस्टर से हस्ताक्षर काटकर स्वयं को उपस्थित दिखा देते हैं।

इस संबंध में विद्यालय प्रभारी जटा शंकर ने बताया कि उन्हें अतिरिक्त चार्ज मिला हुआ है और वह अपनी जिम्मेदारी निभाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राकेश कुमार गुप्ता किसी भी प्रकार की शिकायत करने पर अधिकारियों को झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देते हैं।

ग्रामीणों का गुस्सा, अधिकारियों पर भी सवाल

विद्यालय में हो रही इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में शामिल कैलाश बहादुर ने आरोप लगाया कि जब भी अधिकारी निरीक्षण के लिए आते हैं, तो वे केवल औपचारिकता निभाकर चले जाते हैं और समस्या का समाधान नहीं किया जाता। ग्रामीणों के अनुसार, राकेश कुमार गुप्ता पूरे महीने विद्यालय से नदारद रहते हैं और जब उनसे जवाब मांगा जाता है, तो वह धमकाने लगते हैं।

शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

नगवां के खंड शिक्षा अधिकारी (ABS) बृजेश कुमार से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन यदि ऐसा हो रहा है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अपील की कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और दोषी शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, विद्यालय में नए शिक्षक की नियुक्ति की मांग भी की गई ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो।

प्रदर्शन में शामिल ग्रामीण

प्रदर्शन में कैलाश बहादुर, राजेश, अशोक, शांति देवी, प्रभावित देवी सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से अपील की कि शिक्षा में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाए और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ रोका जाए।

यह भी पढ़ें : राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On