April 20, 2025 4:55 PM

Menu

Sonbhadra News: डीजे बजाने को लेकर घराती-बराती पक्ष में मारपीट, अफरा-तफरी में कुएं में गिरकर एक किशोर की दर्दनाक मौत।

Sonbhadra News| जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ / सोनभद्र

सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरडीहा में शनिवार रात्रि एक वैवाहिक समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। घराती और बराती पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इस अफरा-तफरी में दो किशोर कुएं में गिर गए, जिसमें एक की दर्दनाक मौत हो गई।

 

घटना 19 अप्रैल 2025 की रात लगभग 11 से 12 बजे के बीच की है। ग्राम सरडीहा निवासी रामसनेह विश्वकर्मा की पुत्री की शादी के अवसर पर बारात ग्राम पोखरा (बभनी) से आई थी। बारात के स्वागत के बाद डीजे बजाया जा रहा था, लेकिन देर रात डीजे को बंद कर दिया गया। इसके बाद पुनः डीजे बजाने को लेकर विवाद शुरू हो गया।

मृतक : फाइल फोटो

स्थानीय ग्रामीण – मोहित यादव (उम्र लगभग 17 वर्ष) पुत्र अंगद यादव, नीरज यादव (उम्र लगभग 18 वर्ष) पुत्र सूरजदेव यादव, मोतीलाल (उम्र लगभग 26 वर्ष) पुत्र बुद्धनाथ और अशरफी लाल पुत्र अंगद यादव – सभी निवासी ग्राम सायल, सरडीहा – का बारातियों से तीखा विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी।

 

मारपीट और हंगामे के बीच मोहित यादव और नीरज यादव जान बचाने के लिए अंधेरे में भागे, लेकिन दुर्भाग्यवश पास ही स्थित एक पुराने समतल खुले कुएं में दोनों गिर गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए कुएं से नीरज यादव को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन मोहित यादव की मौके पर ही मौत हो गई। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

सूचना मिलते ही दुद्धी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, घायल नीरज यादव, मोतीलाल और अशरफी लाल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में चल रहा है।

 

इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। एक खुशहाल शादी का माहौल अचानक मातम में तब्दील हो गया। पुलिस अब इस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है।फिलहाल पुलिस मामले में दोषियों की तलाश और पूछताछ में जुटी है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On