- आगामी 2027 विधान सभा चुनाव के लिए अभी से ही एकजुट होने का किया आव्हान।
रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा – सोनभद / सोन प्रभात
सोनभद्र जनपद के दुद्धी स्थित बहुद्देशी सभागार ( टाउन हॉल) में रविवार को इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार व सपा के नवनिर्वचित दुद्धी विधायक विजय सिंह गोंड का अभिनंन्दन व स्वागत समारोह और कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया| जिसमे कार्यकताओं ने दोनों नेताओं का फूल मालाओं से लादकर उनका भव्य स्वागत किया|
दुद्धी विधायक विजय सिंह गोंड ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व दुद्धी विधायक विजय सिंह गोंड ने कहा कि चुनाव के दरमियान 48 डिग्री तापमान में भी कायकर्ताओं ने चुनाव प्रचार किया, घर घर जाकर वोट मांगे यह मुझ पर एहसान है ,यह उपचुनाव तो सपा से कोई भी जीत जाता, लेकिन हमारे मुखिया अखिलेश यादव ने मुझपर भरोसा जताते हुए हमें टिकट दिया |भाजपा के लोग कहते थे कि एक बार चुनाव हारने के बाद यहाँ कोई नहीं जीतता ,लेकिन इस चुनाव को आपने इतने तन्मयता से लड़ा की इस मिथ्य को भी झूठला दिया ,कहा कि मैने पूरे जीवन मे 10 बार चुनाव लड़ा होगा लेकिन इस बार का चुनाव जैसा चुनाव नही लड़ा | इसमें मुझे हराने के लिए भाजपा ने माफियाओं के फौज लगाया था ,पैसा पानी के जैसे बहाया गया| लेकिन आपने जिस विश्वास के साथ हमें जिताया है मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपके सभी समस्यायों का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे|

उन्होंने कहा कि जनता के काम के लिए एक- एक दिन बीजपुर ,बभनी ,बीजपुर , विंढमगंज में बैठेंगे और तीन दिन दुद्धी कार्यालय में बैठेंगे| उन्होंने कहा इस सरकार में आदिवासियों की कोई नही सुन रहा | क्षेत्र में सभी प्रकार के उपखनिज ,लकड़ी माफिया दोहन कर रहे है |जिससे से पर्यावरण की समस्या उत्पन्न हो गयी है , इसे बचाने के लिए गांव गांव में पर्यावरण वाहिनी बनाने का आह्वाहन किया| उन्होंने कहा कि दुनिया मे 150 देशों में आदिवासी निवास करते है ,यूएनओ ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्देश दिये है| जिसे बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा |उन्होंने जनता को भरोसा दिया दिया अपने इस कार्यकाल में ही सिंचाई परियोजना से निकली आरकेसी व एलकेसी दोनों नहरों को शुरू करवा देंगे|
रॉबर्ट्सगंज सांसद ने क्या कहा ?
मुख्य अतिथि सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार खरवार ने कहा कि आप लोगों के द्वारा दुपहरी में वोट देने व दिलवाने का काम किया इसके लिए मैं आभारी हूँ ,उन्होंने विश्वास दिलाया कि जनता का काम सदन व अधिकारी के माध्यम से करवाएंगे ,उन्होंने कहा कि 10 वर्षों से समस्याये इतनी है कि कोई काम नही हुआ , आदिवासियों के काम करने का झूठा दिलासा दिलाकर हमे भी भाजपा में बुलाया ,टिकट मिला और मैं जीत गया , लेकिन आदिवासियों का कोई काम नही हुआ ,इसको लेकर योगी जी से कहासुनी भी हो गयी | तब ही मैंने मन मे ठान लिया कि अगर पिछड़ों ,दलितों व आदिवासियों को कोई न्याय दिलाने वाली पार्टी है तो समाजवादी पार्टी है| आपके स्नेह व आशीर्वाद से हमे टिकट मिल और मै जीत गया |अगर हमारे मुखिया अखिलेश यादव ने आदिवासियों की रक्षा करने के लिये भेजा है तो हम अंतिम दम तक आदिवासियों का हित के लिए लड़ाई लड़ेंगे | उन्होंने कहा कि एक कसक रह गयी सरकार बनते बनते रह गया ,79 सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को हजार पांच सौ वोटों से हराया गया|उन्होंने कहा कि जिस दिन नीतीश कुमार व चंद्रबाबू नायडू ने पलटी मार दिया तो सरकार गिरते देर नहीं लगेगी|यूपी में लोक सभा के हिसाब से देखेंगे तो ढाई सौ की विधान सभा सीट अभी ही जीत चुके है और 2027 में निश्चित ही सरकार बनेगी| सरकार बनते ही दुद्धी को जिला बनाने का काम होगा , वैसे ही अन्य विकास कार्य भी करवाया जाएगा|कनहर सिंचाई परियोजना समाजवादी पार्टी की देन है ,जिसे भाजपा सरकार ने पर्याप्त धन ना देकर लटका दिया है ,जिसे पूरा कराने के लिए धन आवंटित करने हेतु हम सदन में आवाज उठाएंगे|
इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे और आगामी 2027 का चुनाव जीतने की रणनीति तैयार की|इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश यादव, उदयभान जायसवाल, इंडिया गठबंधन सयोजक प्रभु सिंह कुशवाहा, सपा प्रभारी विधान सभा अनवर अली, जिला सचिव कांग्रेस पार्टी रमाशंकर यादव, विधान सभा अध्यक्ष आप अंगुरी बानो, चंद्रदेव पाल ,वरिष्ठ नेता सपा जेएन चौरसिया, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सपा नकछेदी यादव, पूर्व प्रत्याशी सपा ओबरा सुनील गोंड,बुद्धिनारायण यादव , आईपीएफ के कृपा शंकर पनिका , भकपा के बिगन गोंड , विधानसभा अध्यक्ष सपा कल्लन खान, पूर्व नगर अध्यक्ष कल्लन खान, सपा जिला सचिव रामनारायण गोंड, प्रधान संघ अध्यक्ष म्योरपुर प्रेमचंद यादव, जिला सचिव सपा महिला सभा आशा रावत, कौशल्या देवी ,विधान सभा अध्यक्ष महिला सभा सरोजा देवी, जिला सचिव सपा त्रिपुरारी गोंड, पूर्व प्रधान जरहा रामविचार, विधान सभा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा, शुकालो, जिला उपाध्यक्ष अवधेश यादव, राजेंद्र ओयमा, जनाधिकार पार्टी जशवंत कुशवाहा,समृद्धि कुशवाहा , सेक्टर प्रभारी सपा प्रेम सागर पांडेय , जिला कार्यसमिति सदस्य अवधेश मिश्रा, हरिशंकर यादव, नगर अध्यक्ष सपा गौस मोहम्मद खान, वेद प्रकाश अग्रहरी शंभु हलुवाई, आशीष गुप्ता एडवोकेट, सोनू खान, दीपक जौहरी ,मनव्वर, वशीर, दिघुल सदर रहमुद्दीन ,ग्राम प्रधान फुलवार दिनेश यादव के साथ काफी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व समर्थक मौजूद रहें|

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

