March 12, 2025 11:06 AM

Menu

Sonbhadra News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग, नागरिकों ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजा,

Sonbhadra News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बभनी में विशेषज्ञ डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को लेकर आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (AIPF) ने डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजा।

Sonbhadra News | Sonprabhat | Jitendra Chandrvansi

सोनभद्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बभनी में विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति को लेकर आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (एआईपीएफ) ने आवाज उठाई है। इस संबंध में नागरिकों ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को पत्र भेजकर मांग की है कि जनरल फिजिशियन, शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग विशेषज्ञ और पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए।

स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव से जूझ रहा बभनी सीएचसी

स्थानीय नागरिकों ने पत्र में उल्लेख किया कि बभनी सीएचसी में आवश्यक चिकित्सा संसाधनों की कमी के कारण अधिकांश मरीजों को जिला अस्पताल या अन्य मेडिकल सेंटरों में रेफर कर दिया जाता है। गौरतलब है कि सोनभद्र जिला अस्पताल यहां से करीब 150 किलोमीटर दूर स्थित है, जिससे गंभीर और आपातकालीन मरीजों के लिए समय पर चिकित्सा सुविधा मिलना मुश्किल हो जाता है। खासकर, गर्भवती महिलाओं को समय पर इलाज न मिलने के कारण जटिलताएं बढ़ जाती हैं, जिससे कई बार जान का खतरा भी उत्पन्न हो जाता है।

Image : Social Media (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी)

सरकारी निर्देशों के बावजूद रिक्त पदों की समस्या

सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरल फिजिशियन, सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ और स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए। इसके अतिरिक्त, सोनभद्र जैसे अति पिछड़े और महत्वाकांक्षी जनपद में सरकारी पद रिक्त न रखने का भी शासनादेश है। इसके बावजूद, बभनी समेत अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी बनी हुई है। विशेष रूप से, किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं हैं, जिससे गर्भवती महिलाओं को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

नागरिकों ने उठाई मांग

पत्र में हस्ताक्षर करने वाले प्रमुख लोगों में एआईपीएफ जिला सचिव इंद्रदेव खरवार, बीडीसी सदस्य गंगोत्री देवी, युवा मंच के श्याम ज्ञान, ललिता देवी रौनियार, राम जीत खरवार, देव कुमार खरवार, गोपाल दास जायसवाल, अयोध्या प्रसाद रौनियार, नंद कुमार जायसवाल, संजय कुमार जायसवाल, दीपक सिंह, जगदीश प्रसाद, हीरालाल खरवार, राम कुमार जायसवाल, आदित्य, प्रताप सिंह, धर्म सिंह, अजय कुमार, प्रदीप, अरविंद, वीरेन्द्र, मानिक चंद, कमलेश, विकास, विनोद, जुगेश कुमार, शुभम जायसवाल, रितेश जायसवाल और राम लखन शामिल रहे।

नागरिकों ने स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया है कि इस गंभीर समस्या का शीघ्र समाधान निकाला जाए ताकि बभनी और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।

यह भी पढ़ें : सोनभद्र में फ्लोराइड का कहर, हजारों लोग प्रभावित, हड्डियां कमजोर, असमय मौतें

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On