February 22, 2025 7:22 PM

Menu

Sonbhadra News : सार्वजनिक शौचालयों का रख-रखाव न होने से ग्रामीणों में आक्रोश, करोड़ों रुपये का हो रहा दुरुपयोग

Sonbhadra News | सोनप्रभात | वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र: सोनभद्र जिले में शौचालयों के निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे, ताकि ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके और उन्हें स्वच्छ शौचालय की सुविधा मिल सके। लेकिन अब यह शौचालय कई ग्राम पंचायतों में बंद पड़े हुए हैं, जिससे सरकारी योजनाओं का उद्देश्य ही विफल हो रहा है।

ग्राम पंचायतों में शौचालयों की दुर्दशा

सोनभद्र के विकास खंड नगवां के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय बंद पड़े हैं। खासकर ग्राम पंचायत पटवध और कजियारी में शौचालय महीनों से बंद हैं। पटवध के सामुदायिक शौचालय में तो ताले में जंग लग चुका है, जबकि कजियारी का शौचालय भी हमेशा बंद रहता है, जबकि इनकी देखरेख के लिए हर महीने एक निश्चित राशि दी जाती है।

सरकारी पैसे का दुरुपयोग और लापरवाही

ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी धन का बंदरबांट कर ग्राम प्रधान और सचिव अपने निजी लाभ के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं। वे कभी भी इन शौचालयों का निरीक्षण या रख-रखाव करने नहीं जाते, जिससे ये शौचालय बंद पड़े रहते हैं। हर महीने इन शौचालयों के रख-रखाव के लिए लगभग 9,000 रुपये आवंटित किए जाते हैं, लेकिन यह धन सही तरीके से खर्च नहीं हो रहा।

सरकारी जिम्मेदारी पर सवाल

इस मामले में नगवां के एडीओ पंचायत ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय बनाए गए हैं, उनकी देखरेख की जिम्मेदारी संबंधित गांव के समूहों को सौंपी गई थी। अगर शौचालय बंद हैं, तो यह ग्राम प्रधान और सचिव की लापरवाही मानी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे इसकी जांच करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

समाज में स्वच्छता की ओर एक और कदम

यह स्थिति यह दर्शाती है कि सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदारी और पारदर्शिता की आवश्यकता है। अगर शौचालयों का सही तरीके से रख-रखाव नहीं किया जाता है, तो इस योजना का उद्देश्य पूरी तरह से विफल हो जाएगा। ग्रामीणों और प्रशासन को मिलकर इस दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों का विश्वास बना रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On