Sonbhadra News: सिंगरौली परिक्षेत्र की फिल्म यूके और लंदन में होगी प्रदर्शित

स्वतंत्र फोटो ग्राफर पायल कक्कड़ की फोटो फिल्म का चयन

Sonbhadra News| Ashish Gupta

म्योरपुर,सोनभद्र : सिंगरौली परिक्षेत्र के ग्रामीणों और ऊर्जांचल के विस्थापितों की दर्द और प्रदूषण प्रभावित शॉर्ट वीडियो फिल्म और फोटो का प्रदर्शन अगले माह यूके और लंदन में प्रदर्शित होगा।दिल्ली की सामाजिक और पर्यावरण कार्यकर्ता तथा स्वतंत्र फोटोग्राफर पायल कक्कड़ द्वारा ली गई तस्वीरों नॉटिंघम फिल्म फेस्टिवल यूके मे दिखाई जाएगी।यह फिल्म 8 नवंबर को मैमथ क्लाइमेट एक्शन सिनेमा प्रदर्शित होगी।जबकि गुम्आइल प्रिंट का चयन रॉयल पेंटर एंड प्रीमेकर सोसाइटी यूके के लिए चयन किया गया है।

जिसे इंटरनेशनल ओरिजनल प्रिंट एग्जीविशन 2025 बैकसाइड गैलरी लंदन में 6 से 16 नवंबर के बीच प्रदर्शित की जाएगी। सेल फोन पर पायल ने बताया कि सिंगरौली क्षेत्र की प्रदूषण और विस्थापन के बीच जुझती महिलाओं की तस्वीर बहुत कुछ खुद बयां करती है। बताया कि उन्होंने कुछ साल पहले सिंगरौली परिक्षेत्र का स्वतंत्र रूप से प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया था।और लोगों की समस्याओं से रूबरू हुई थी।

फिल्म का चयन और प्रदर्शित होने पर क्षेत्रीय पर्यावरण चिंतक प्रशांत कुमार दुबे और सिंगरौली परिक्षेत्र मे कइ दशको से प्रदूषण की आवाज उठाने वाले आदिवासियो को जागरूक करने एवं सुप्रीम कोर्ट मे एनजीटी मे जनहित याचिका दायर करने वाले वरिष्ट पर्यावरण कार्यकर्ता श्री जगतनारायण विश्वकर्मा ने खुशी जाहिर की है।श्री विश्वकर्मा ने कहा कि उर्जाधानी के नाम से प्रसिद्ध यह क्षेत्र इसके साथ साथ अब यहां के क्षेत्र की फिल्म शूटिंग भी होगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On