• अध्यक्ष प्रभु सिंह ने निकटतम प्रतिद्वंदी शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट कों 4 मतो से हराया तीसरे स्थान पर प्रदीप श्रीवास्तव एडवोकेट रहे
Sonbhadra News |जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र
दुद्धी, सोनभद्र | सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव गहमा के गहमी बीच मंगलवार को संपन्न हुआ। 123 मतदाताओं के सापेक्ष मात्र 80 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद हेतु तीन प्रत्याशी प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट, शिव शंकर प्रसाद गुप्ता एडवोकेट व प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट चुनावी मैदान में थे। जिसमें मतगणना उपरांत अध्यक्ष पद पर प्रभु सिंह एडवोकेट ने 30 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कों शिव शंकर प्रसाद गुप्ता एडवोकेट को 4 मतों से परास्त कर अध्यक्ष पद पर विजय हासिल की। शिव शंकर प्रसाद गुप्ता एडवोकेट को 26 मत प्राप्त हुए। जबकि प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट कों 24 मत प्राप्त हुए और तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा । सचिव पद पर महेंद्र कुमार जायसवाल ने 37 मत प्राप्त कर विजयी हुए महेंद्र कुमार जायसवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामेश्वर प्रसाद राव एडवोकेट कों 10 मतों से परास्त कर विजय हासिल की। रामेश्वर प्रसाद राव एडवोकेट को 27 मत प्राप्त हुए। जबकि तीसरे स्थान पर जवाहरलाल अग्रहरी एडवोकेट 15 वोट पाकर संतोष करना पड़ा। कुल 80 मत पड़े। प्रातः 10:00 बजे से 3:00 बजें दोपहर तक चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ।

शाम 4:00 बजे मतों की गिनती एल्डर कमेटी चेयरमैन नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट, रामेश्वर प्रसाद तिवारी एडवोकेट, छोटेलाल गुप्ता एडवोकेट, संतोष कुमार अग्रहरी एडवोकेट, व प्रहलाद पांडेय एडवोकेट पांच सदस्यी निर्वाचन कमेटी द्वारा प्रत्याशियों की उपस्थिति में मतगणना शुरू हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर सर्वाधिक 30 मत पाकर प्रभु सिंह एडवोकेट विजयी हुए। जिन्हें समर्थकों द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं सचिव पद पर महेंद्र कुमार जायसवाल एडवोकेट 37 मत पाकर विजयी हुए। समर्थकों ने फूल माला पहनाकर विजयी प्रत्याशीयों का स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता रामलोचन तिवारी एडवोकेट, नंदलाल अग्रहरि एडवोकेट,प्रेमचंद यादव एडवोकेट,इंद्रेश सिंह एडवोकेट, सत्यनारायण यादव एडवोकेट,आशीष कुमार गुप्ता एडवोकेट, रामजी पांडे एडवोकेट,राहुल कुमार अग्रहरी एडवोकेट,रमेश कुमार सिंह एडवोकेट आदि

अधिवक्ता गण मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के पल पल की निगरानी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी मनोज सिंह व उपनिरीक्षक संग पुलिस पीएसी के जवान भारी संख्या में मौजूद रहे।

Son Prabhat Live News focuses on UP News and local developments, highlighting the district’s rich culture, dynamic communities, and pressing issues. Our dedicated team of reporters and editors brings exclusive reports, insightful analyses, and unbiased perspectives to empower readers with the knowledge they need.

