July 1, 2025 8:30 PM

Menu

Sonbhadra News: सीमेंट फैक्ट्री से फैली दुर्गंध पर भड़के लोग, एसडीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

Sonbhadra News | संवाददाता – अनिल कुमार अग्रहरि

डाला (सोनभद्र)। स्थानीय सीमेन्ट फैक्ट्री से फैल रही दुर्गंध को लेकर क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बुधवार की शाम एसडीएम ओबरा विवेक कुमार के नेतृत्व में कानूनगो व लेखपाल की टीम ने लक्ष्मण नगर पहुंचकर स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया।


स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री पर लगाए गंभीर आरोप

निरीक्षण के दौरान डाला नगर पंचायत अध्यक्ष फूलवंती कुमारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन तथा सभासद समेत कई स्थानीय निवासी मौजूद रहे। लोगों ने बताया कि फैक्ट्री परिसर में गीला व बदबूदार कूड़ा-कचरा डंप कर उसे जलाया जा रहा है, जिससे जहरीली दुर्गंध चारों ओर फैल रही है। इस दुर्गंध के कारण लोगों को उल्टी-दस्त, सिर दर्द और भूख न लगने जैसी समस्याएं हो रही हैं।


“नाक पर गमछा बांधकर चलने को मजबूर हैं” – स्थानीय नागरिक

रहवासियों का कहना है कि स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि लोग नाक पर गमछा या रूमाल बांधकर चलने को मजबूर हैं। कई लोगों ने यह भी कहा कि जेपी समूह के समय में भी कचरा जलाया जाता था, लेकिन ऐसी दुर्गंध नहीं आती थी। समस्या तब से शुरू हुई है जब से अल्ट्राटेक द्वारा कचरा जलाया जाने लगा है।


एसडीएम ने जताई नाराजगी, फैक्ट्री प्रबंधन को दिए सख्त निर्देश

निरीक्षण के दौरान एसडीएम विवेक कुमार ने नाराजगी जताते हुए अल्ट्राटेक प्रबंधन को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में गीला या प्रतिबंधित कचरा डंप या जलाया गया तो नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।


प्रदूषण अधिकारी संग की जाएगी संयुक्त जांच

एसडीएम ने कहा कि जल्द ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा। दुर्गंध की गंभीरता का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी और इसे उच्चाधिकारियों को सौंपा जाएगा ताकि उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।


राहत की आस में स्थानीय नागरिक

स्थानीय नागरिकों को उम्मीद है कि प्रशासन इस बार कड़े कदम उठाएगा और इस गंभीर समस्या से निजात दिलाएगा। रहवासियों ने मांग की है कि जब तक स्थायी समाधान न निकले, तब तक फैक्ट्री में किसी भी प्रकार का दुर्गंधयुक्त कचरा जलाने पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On