November 22, 2024 4:56 AM

Menu

Sonbhadra News : सोनभद्र का यह गांव जहां पानी की बूंद को तरस जाते है लोग, चुआड़ से पीते है पानी।

  •  गर्मियों में और बढ़ जाती है किल्लत, पानी के लिए किलोमीटर तक का तय करना पड़ता है सफर। (Sonbhadra News)

सोनभद्र / आशीष गुप्ता / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात

सोनभद्र (Sonbhadra) विकास खण्ड चोपन (Chopan) क्षेत्र के अंतर्गत कोटा ग्राम पंचायत के टोला तेलगुडवा पश्चिम रोहिनीया डांड में बूंद बूंद पानी को तरस जा रहे हैं ग्रामीण, पानी के लिए महिलाओं को किलोमीटर दूर जाने पर मिलता है, जहां पानी भी कैसा मिलता है, नाला से निकले चुआड़ का। कई अधिकारी भी पानी मुहैया करवाने में फेल दिखे।

पीने के लिए चुआड़ से पानी भर रही महिला – सोनभद्र

पानी को लेकर जनपद के और भी गांवो में है बड़ी समस्या

सोन प्रभात संवाददाता के अनुसार विकास खण्ड चोपन क्षेत्र के अंतर्गत कोटा ग्राम पंचायत कोटा के टोला तेलगुडवा पश्चिम रोहिनीया डांड में लगभग सौ घर से ज्यादा वाला एक टोला है, जहां पर पेयजल योजना फेल दिखाई देता हैं। बातचीत के दौरान ग्रामीणों में रामदास गौड़ ( वनाधिकार समिति सदस्य), प्रहलाद बैगा, रामदुलार अगरिया, कैलाश बैगा, राजकुमार खरवार, जमुना खरवार, मंगरु, पनवा देवी, सतरी देवी, शिवकुमारी, अतवरिया देवी, भगवती देवी आदि ने बताया कि हमारे टोला में पानी की जटिल समस्या है, पानी के लिए हमें लगभग एक किलोमीटर दूर जाकर नाले के चुआड़ से पानी लाना पड़ता है, पानी लाने में समय लगता जिससे छोटे छोटे बच्चों रोते बिलखते हैं लेकिन हम सब मजबूर हैं क्या करें।

पानी की समस्या (Water Problem) से निजात हेतु अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया

ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग सभी जनप्रति निधियों समेत अन्य सभी अधिकारियों से जाकर अनुरोध किया कि हमारे टोला में पानी की बड़ी जटिल समस्या है
इस टोला में एक भी हैंड पंप नहीं है, कि ग्रामीण शुद्ध जल (Pure Water) पी सकें और सन् 2020 में अपनी पानी की समस्या लेकर सीडीओ साहब के पास गए तो साहब ने तत्काल ही पानी का टैंकर लगवाया और तीन महीने पानी मुहैया कराई फिर बंद कर दिया लेकिन सन् 2020 के बाद अभी तक आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिल सका।

ग्रामीणों ने सरकार सहित जिलाधिकारी सोनभद्र (Sonbhadra DM) का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए मांग करते हुए कहा कि हमारे मोहल्ला का समस्या को जल्द से जल्द निदान करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On