April 4, 2025 11:08 PM

Menu

Sonbhadra News : सोनभद्र जल्द निकलेगा आकांक्षी जनपद की सूची से, प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

Sonbhadra News | Sonprabhat | Sanjay Singh

सोनभद्र। योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर पूरे प्रदेश में विकास महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सोनभद्र में भी तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए विभागीय स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम के दूसरे दिन जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल ने शिरकत की और सोनभद्र के विकास को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं।

सोनभद्र जल्द आकांक्षी जनपद की सूची से होगा बाहर

प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि सोनभद्र देश के 112 आकांक्षी जनपदों की सूची में शामिल है, लेकिन सरकार के निरंतर प्रयासों और विकास कार्यों के कारण अब यह तीसरे पायदान पर आ गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द सोनभद्र आकांक्षी जनपद की सूची से बाहर निकलकर अग्रणी जिलों में शामिल हो जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकास योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि “योगी सरकार सोनभद्र को स्विट्जरलैंड की तरह विकसित करने के संकल्प को पूरा करने में जुटी है।”

सोनभद्र को मिलेगा अपना विश्वविद्यालय

मंत्री जायसवाल ने कहा कि सरकार वन डिस्ट्रिक्ट, वन यूनिवर्सिटी की योजना लेकर आ रही है। इस योजना के तहत सोनभद्र में भी एक विश्वविद्यालय की स्थापना होगी, जिससे जिले के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े। इसके साथ ही यह विश्वविद्यालय चार राज्यों से घिरे सोनभद्र और सीमावर्ती जिलों के छात्रों के लिए भी लाभकारी होगा।

बेहतर कानून व्यवस्था पर दिया जोर

प्रदेश में सख्त कानून व्यवस्था को लेकर भी मंत्री ने सरकार की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा –
“योगी सरकार में अपराधी या तो जेल में हैं, या प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं, या फिर वे जहन्नुम में हैं। सोनभद्र में अब लोग रात में भी निर्भीक होकर घूम सकते हैं।”

हवाई सेवा और गंगा एक्सप्रेसवे से बढ़ेगा विकास

मंत्री जायसवाल ने यह भी घोषणा की कि बहुत जल्द सोनभद्र से हवाई उड़ानें शुरू की जाएंगी, जिससे जिले में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण से सोनभद्र, मिर्जापुर और वाराणसी मंडल को बड़ा लाभ मिलेगा, जिससे क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास और तेज होगा।

सरकार का फोकस – विकास और सुशासन

प्रभारी मंत्री ने कहा कि योगी सरकार का उद्देश्य सोनभद्र को शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास में अग्रणी बनाना है। सरकार की विभिन्न योजनाओं से जिले के लोगों को कई नई सौगातें मिलने वाली हैं, जिससे सोनभद्र एक समृद्ध और विकसित जनपद के रूप में उभरकर सामने आएगा।

(रिपोर्ट: [आपका नाम / संवाददाता])

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On