April 19, 2025 12:12 PM

Menu

Sonbhadra News: सोनभद्र में रोजगार मेला सम्पन्न, 55 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

Sonbhadra News| Anil Kumar Agrahari

शम्भूनाथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परासपानी में हुआ आयोजन, कई कंपनियों ने लिया प्रतिभाग

डाला, सोनभद्र |जनपद सोनभद्र में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा गुरुवार को शम्भूनाथ निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, परासपानी के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस मेले में लगभग 100 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रतिभाग करते हुए 55 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

इन कंपनियों ने लिया प्रतिभाग

रोजगार मेले में देश की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख हैं:

  • मदरसन ऑटो टिव इलस्ट्रेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा – 19 चयन
  • V5 ग्लोबल – 12 चयन
  • CPPL – 13 चयन
  • ओमकार गुड़, पुणे – 4 चयन
  • यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस, वाराणसी – 7 चयन

कुल 55 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

कंपनियों द्वारा इंटरव्यू और मूल्यांकन के आधार पर विभिन्न पदों के लिए कुल 55 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। यह मेला युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हुआ।

प्रबंधन और अधिकारी रहे मौजूद

रोजगार मेले के सफल आयोजन में शम्भूनाथ आईटीआई के प्रबंधक विपिन तिवारी और प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इसके अलावा सेवायोजन विभाग से सच्चिदानंद, रोजगार मेला प्रभारी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार सिंह, यंग प्रोफेशनल सुरेन्द्र कुमार प्रजापति, अशोक कुमार, राकेश सिंह, नीरज कुमार वर्मा भी मौके पर मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On