March 13, 2025 2:30 PM

Menu

Sonbhadra News : सोनभद्र में समय से पहले जलाई गई होलिका, गांव में तनाव

Sonbhadra News | Sonprabhat | Vedvyas Maurya

अराजक तत्वों की हरकत से ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस ने एक युवक को लिया हिरासत में

रायपुर, सोनभद्र। रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरिया टोला तेलाड़ी में मंगलवार सुबह कुछ अराजक तत्वों द्वारा समय से पहले ही होलीका दहन कर दिए जाने से गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

गांव में फैला आक्रोश

ग्रामीणों का कहना है कि सुबह करीब 6 बजे गांव के कुछ मनबढ़ लोगों ने जबरन होलीका जला दी। जैसे ही लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।

घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों का कहना है कि—

  • गांव में कुछ असामाजिक तत्व सक्रिय हैं, जो पूरी रात घूमकर अश्लील भाषा का प्रयोग करते हैं और उत्पात मचाते हैं
  • इन लोगों में पुलिस का कोई डर नहीं है, जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं
  • ग्रामीणों ने मांग की है कि जब तक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक दूसरी होली नहीं बनाई जाएगी

पुलिस ने एक युवक को लिया हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और एक युवक को हिरासत में ले लिया।

इस संबंध में रायपुर थाना प्रभारी ने बताया कि होलीका जलाने के मामले में एक व्यक्ति को थाने लाया गया है, और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों की मांग – दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई

गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई भी धार्मिक परंपराओं के साथ खिलवाड़ न कर सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On