March 12, 2025 11:26 AM

Menu

Sonbhadra News : सोनभद्र में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, सरकारी अस्पतालों में लगेंगे हेल्थ एटीएम

Sonbhadra News : अब जिले के 10 सरकारी अस्पतालों में हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे, जिससे 59 तरह की जांचें निशुल्क हो सकेंगी, मरीजों को टेलीमेडिसिन के जरिए डॉक्टरों से परामर्श की सुविधा भी मिलेगी।
Sonbhadra News

Sonbhadra News | Sonprabhat | Sanjay Singh

सोनभद्र। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को हाईटेक बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक और बड़ा कदम उठाया है। अब जिले के 10 सरकारी अस्पतालों में हेल्थ एटीएम मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे मरीजों को बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है ताकि ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में भी आधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

इन अस्पतालों में लगेंगे हेल्थ एटीएम

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, छह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और दो नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे। इनमें सीएचसी कर्मा, शाहगंज, चतरा, सलखन, नई बाजार, गुरु परासी, खलियारी और अन्य स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।

Sonbhadra News
Image : Pinterest (File Photo)

पहले चरण में सात स्थानों पर पहले से ही उपलब्ध

पहले चरण में जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल, कोन, चोपन, म्योरपुर, मधुपुर और बभनी ब्लॉक में हेल्थ एटीएम लगाए जा चुके हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों को इसका लाभ मिल रहा है।

हेल्थ एटीएम से मिलेंगी 59 तरह की स्वास्थ्य जांचें

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अक्षय कुमार ने बताया कि सीएसआर मद से 10 नए हेल्थ एटीएम क्रय किए गए हैं। ये हेल्थ एटीएम कुछ ही मिनटों में बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन, लिवर प्रोफाइल, मेटाबॉलिक एज, ब्लड प्रेशर, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा सहित 59 तरह की जांच निशुल्क कर सकेंगे। खास बात यह है कि मरीजों को डॉक्टर से कंसल्टेशन की सुविधा भी मिलेगी और जरूरत पड़ने पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से टेलीमेडिसिन के जरिए परामर्श लिया जा सकेगा।

स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव की तैयारी

स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ एटीएम के संचालन के लिए प्रशिक्षित और अनुभवी स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति की योजना बनाई है। इसके तहत, भारत टेलीमेडिसिन कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 10 हेल्थ एटीएम संचालित किए जाएंगे। इन मशीनों के आने से खासतौर पर दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और उन्हें बड़े अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह कदम जिले में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

यह भी पढ़ें : सोनभद्र: ओबरा पुलिस को बड़ी सफलता, बिहार तस्करी से पहले अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On