May 9, 2025 8:53 PM

Menu

Sonbhadra News: हथवानी तिराहे के पास चलती टीपर में लगी आग, धू-धू कर जलकर हुई राख

Sonbhadra News | Anil Kumar Agrahari


डाला, सोनभद्र। सोमवार को सोनभद्र जिले के डाला से दुद्धी मार्ग पर स्थित हथवानी तिराहे के पास एक टीपर (डम्पर) में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। यह घटना दोपहर लगभग दो से तीन बजे के बीच की बताई जा रही है।

सॉर्ट सर्किट से निकली आग की चिंगारी
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, टीपर जैसे ही हथवानी तिराहे के पास पहुंचा, उसमें से अचानक धुआं निकलने लगा। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। चालक ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत वाहन को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया और बाहर निकल गया।

चंद मिनटों में धू-धू कर जला टीपर
टीपर में आग लगते ही कुछ ही मिनटों में पूरा वाहन आग की लपटों में घिर गया और धू-धू कर जलने लगा। आसपास के लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और हाथीनाला थाना पुलिस को दी।

फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया काबू
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और हाथीनाला पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। काफी प्रयासों के बाद आग बुझा दी गई, लेकिन तब तक टीपर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।

टीपर स्वामी का विवरण
टीपर के स्वामी की पहचान जितेन्द्र जायसवाल पुत्र जयप्रकाश जायसवाल निवासी कोटा, थाना चोपन, सोनभद्र के रूप में हुई है। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहन को भारी क्षति पहुंची है।

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On