सोनभद्र/ सोनप्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य
(sonbhadra news) सोनभद्र जनपद के पन्नूगंज थाना में एक मामला प्रकाश में आया जिसमें वादी मनोज कुमार (डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट जन मृत्यु कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र द्वारा दिनांक 10.02.2023 को सूचना दी गयी कि श्री मनोहर लाल पुत्र हरवंश लाल नाम से दिनांक-02.02.2023 को मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate) पंजीकरण संख्या D/2023.60339-000021 जारी किया गया है, यह पूर्णतः फर्जी है। इस सूचना पर थाना पन्नूगंज पर मु0अ0सं0 38/2023 धारा 419, 420, 468, 471 भादवि पंजीकृत किया गया ।
कैसे हुआ खुलासा ?
घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक (SP) सोनभद्र (Sonbhadra) डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी सदर डॉ0 चारु द्विवेदी के निर्देशन में अपराध शाखा व थाना पन्नूगंज की संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से आसूचना संजाल तैयार किया गया तथा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर दो मार्च को घटना में संलिप्त इस गिरोह के 05 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त पंजीकृत अभियोग में धारा 66(सी), 66(डी) आईटी एक्ट की बढोत्तरी की गयी ।
पूछताछ में मिली ये जानकारियां –
पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य भवन लखनऊ के जन्म एवं मृत्यु आकंड़ा अनुभाग में स्टेट को-आर्डिनेटर के पद पर कार्यरत् यशवन्त द्वारा इन्हे जन्म एवं मृत्यु प्रमाण जारी करने हेतु बनाये गये सीआरएस पोर्टल की आईडी व पासवर्ड दिया जाता है तथा इनके मोबाइल नम्बर को उस आईडी पर पंजीकृत कर दिया जाता है जिससे लॉगिन करते समय ओटीपी भी मिल जाता है जिसकी सहायता से हम जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने का कार्य करते है जिसके एवज में हमे प्रत्येक प्रमाण पत्र पर धनराशि मिलती है । दिनांक02.02.2023 को एक व्यक्ति जिसका नाम-पता हमलोग नही जानते है श्री मनोहर लाल पुत्र हरवंश लाल निवासी 719 न्यू प्रेमनगर पोस्ट प्रेमनगर करनाल हरियाणा पिन- 132001 का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने हेतु हमें विवरण जरिये व्हाट्सएप भेजा था जिसे हमने बनाकर जरिये व्हाट्सएप उसे भेज दिया । इस कार्य के लिए हमें पैसे मिले । हमलोगो को जानकारी नही थी कि यह फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र हम हरियाणा के मा0 मुख्यमंत्री जी का बनाये है जानकारी होने पर हमने उसे सीआरएस पोर्टल की उसी आईडी से निरस्त कर दिया। फर्जी तरह से दस्तावेज बनाकर अवैध कार्य करने के मामले पहले भी सुर्खियों में आ चुके है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
1. प्रशान्त मौर्या पुत्र रामरतन मौर्या निवासी हरैया, थाना कोतवाली शहर, जनपद आजमगढ़ ।
2. मोनू शर्मा उर्फ शिवानन्द शर्मा पुत्र उग्रनाथ शर्मा निवासी हरैया, पोस्ट भवरनाथ, थाना कोतवाली शहर, जनपद आजमगढ़ ।
3. अंसार अहमद पुत्र स्व0 कमरूद्दीन अंसारी निवासी मेहनगर बाजार, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़ ।
4. मो0 कैफ अंसारी पुत्र अली हुसैन निवासी ग्राम गौरा, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़ ।
5. यशवन्त पुत्र बदन सिंह निवासी रिवाडी, थाना सकिट, जनपद एटा (जन्म मृत्यु आंकड़ा अनुभाग में स्टेट कोआर्डिनेटर के पद पर संविदा कर्मी) ।
बरामद हुआ ये समान
1. घटना में प्रयुक्त 04 अदद लैपटाप ।
2. 07 अदद मोबाइल फोन ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ये रहे शामिल
1. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. निरीक्षक मो0 साजिद सिद्दीकी प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सोनभद्र ।
3. निरीक्षक शेषनाथ पाल प्रभारी एसओजी जनपद सोनभद्र ।
4. प्रभारी निरीक्षक श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
5. उ0नि0 सरोजमा सिंह, चौकी प्रभारी लोढ़ी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
6. उ0नि0 संजीव कुमार राय, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।
7. मुख्य आरक्षी जगदीश मौर्या, मुख्य आरक्षी अतुल सिंह, मुख्य आरक्षी सौरभ कुमार राय, मुख्य आरक्षी प्रकाश सिंह, आरक्षी अमित सिंह, आरक्षी रितेश सिंह पटेल, आरक्षी अजीत यादव स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र ।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.