March 11, 2025 10:14 PM

Menu

Sonbhadra News : हर घर जल योजना में देरी से दुद्धी क्षेत्र में गंभीर जल संकट का खतरा, प्रबुद्ध जन पहुंचे समाधान दिवस

Sonbhadra News | Sonprabhat | जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी “हर घर जल योजना” का उद्देश्य प्रत्येक गांव, टोले और मजरे तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है। हालांकि, विकासखंड दुद्धी में यह योजना अभी तक जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू नहीं हो पाई है, जिससे कई गांवों में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। गिरते जलस्तर के कारण स्थानीय ग्रामीणों को पहले से ही पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।

समस्या को लेकर समाधान दिवस में सौंपा गया ज्ञापन

ग्राम प्रधान मल्लदेवा सीता जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल, दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय एडवोकेट सहित कई प्रबुद्धजन संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे और जिलाधिकारी सोनभद्र के नाम एडीएम सहदेव मिश्रा को शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने हर घर जल योजना के कार्य में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की और इसे युद्ध स्तर पर पूर्ण करने की मांग की।

ग्रामीणों के लिए टैंकरों पर निर्भरता बढ़ने की आशंका

ग्रामीणों ने बताया कि जल संकट गहराने के कारण सरकार को टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति करनी पड़ेगी, जिससे राजस्व का भारी नुकसान होगा। यदि हर घर जल योजना को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो आने वाले समय में दुद्धी क्षेत्र में जल संकट और विकराल रूप ले सकता है।

लापरवाही और अधूरे पड़े पाइपलाइन कार्यों पर नाराजगी

ग्रामीणों का कहना है कि कई गांवों में हर घर जल योजना के लिए लाई गई पाइपलाइनें सड़कों के किनारे उदासीन रूप से बिखरी पड़ी हैं। कार्यदायी संस्था की लापरवाही के चलते अभी तक गांवों में पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। इससे न केवल योजना में देरी हो रही है बल्कि सरकार को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

जल संकट से राहत के लिए अविलंब कार्यवाही की मांग

जनहित को ध्यान में रखते हुए हर घर जल योजना को जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की कि इस योजना को युद्धस्तर पर पूर्ण किया जाए ताकि जल संकट को टाला जा सके और प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On