December 24, 2024 7:56 AM

Menu

Sonbhadra News । ठेकेदार और नगर पंचायत अध्यक्ष के तानाशाही के कारण शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।

Sonprabhat News Desk / Sonbhadra

डाला, सोनभद्र। नगर पंचायत में भ्रष्टाचार आपको जगह-जगह देखने को मिल जाएगा चाहे वह सामान हो चाहे कार्य की गुणवत्ता हो सबको ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है भ्रष्टाचार का खुला खेल, जिसकी बानगी आप तस्वीर में देख सकते हैं एक तरफ स्ट्रीट लाइट की बात करें तो हर महीने नगर पंचायत में लगे स्ट्रीट लाइट को कहीं न कहीं बदला जाता है जबकि एक स्ट्रीट लाइट कंपनी की गारंटी 1 साल की होती है यहां 6 महीने भी नहीं चलता है और एक तस्वीर में महिला पिंक शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया शुरू से ही इस शौचालय की शिकायत कई बार हुआ लेकिन ठेकेदार और नगर पंचायत अध्यक्षा के तानाशाही के कारण शौचालय एक वर्ष भी नहीं चल पाया दरवाजा टूट गया।

महिलाओं को टॉयलेट करने में दिक्कत हो रही है एक दो दरवाजे में ताला लटका हुआ है और जो ताला खुला है उसका दरवाजा टूटा हुआ है इसी प्रकार सेक्टर बी चौराहे से आगे नाली का निर्माण डूडा से हो रहा है उस नाली में हाफ इंची गिट्टी और भस्सी डालकर नाली बनाई जा रही है जांच के नाम पर कहीं कुछ होता नहीं है जितने भी कार्य डूडा से डाला में हुए हैं सब की जांच अगर सही से हो तो सत्यता सामने नजर आएगा नगर में हो रहे कार्यों की जांच अति आवश्यक है क्योंकि जो ठेकेदार काम करा रहे हैं उनके काम की गुणवत्ता ही नहीं है इन्हीं लोगों के कारण सरकार के मनसा पर पानी फेरा जा रहा है एक तरफ भ्रष्टाचार मुक्त की बात होती है और डाला में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है बात करें डाला बस स्टैंड की जहां यह शौचालय बनाया गया है वहां पर महिला आने-जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है समाचार लिखे जाने तक स्थिति जस की तस बरकरार है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On