December 24, 2024 12:44 AM

Menu

Sonbhadra News । देवी जागरण में जमकर झूमे स्रोता, भक्ति गीतों ने बांधा समां 

Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के टेढ़ा गाँव के कनहर नदी तट छठ घाट पर आयोजित देवी जागरण श्रद्धालु रातभर झूमते हैं। बनारस से पधारे देवी जागरण टीम के गायिका पूजा पाण्डेय तथा गायक केशव राठौर और बॉबी सिंह ने अपनी -अपनी शानदार प्रस्तुति से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। गायक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक छठ गीत की शानदार पेशकश की, जिसकी मां के भक्तों ने सराहना किया।


इसके पूर्व देवी जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश यादव एवं मुख्य संरक्षक पूर्व प्रधान यदुनाथ प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से धूप अगरबत्ती जलाकर एवं फीता काटकर किया।

मुख्य अतिथि दिनेश यादव ने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर देवी जागरण का आयोजन किया जाना सराहनीय कदम हैं, क्योंकि छठ महाव्रत भगवान भास्कर का एक मात्र ऐसा पर्व हैं जिसमें लगातार चार दिन छठ व्रतधारी महिलाएं कठिन व्रत करती हैं। उन्होंने कहा कि आज मुझें टेढ़ा गाँव के छठ घाट पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, इसके मैं छठ पूजा समिति को बधाई देता हैं। आगे उन्होंने कहा कि जिस समिति के मुख्य संरक्षक पूर्व प्रधान एवं रेलवे सेवनिवृत कर्मचारी यदुनाथ प्रसाद यादव जैसे ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी हों उनके मंच मुख्य अतिथि बनना गौरवसाली पल से कम नही हैं।

देवी जागरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरजू यादव, पूर्व बीडीसी श्याम किशोर यादव, गिरधारी बैगा, धनराज पनिका, महेशवर पीसी,सीआरपीएफ जवान सुमित यादव, रघुनाथ यादव, कामेश्वर सिंह गोंड, ललित किशोर यादव,राम आशीष यादव, छठ पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश यादव, महा सचिव बृज किशोर यादव, सचिव श्रवण अग्रहरी, उपाध्यक्ष पवन कुमार यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश ऊर्फ बाला जी, कोषाध्यक्ष सीएम यादव,व्यवस्थापक अवधेश यादव तथा सांस्कृतिक व्यवस्थापक लवकुश यादव सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष रमेश यादव ने किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On