• 50 वर्षो तक की जनता की सेवा और किया मरीजों का इलाज, घरेलू उपचार पर रहा जोर
Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र
सोनभद्र । स्थानीय ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम की संचालिका रही सोनभद्र की मदर टेरेसा कहे जानेवाली, प्रख्यात चिकित्सक और समाज सेविका डा रागनी के 11वीं पुण्य तिथि पर प्रेरणा स्थल पर सर्वे धर्म प्रार्थना का आयोजन कर आश्रम कार्यकर्ताओं,छात्रों तथा शुभचिंतकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
डा रागिनी प्रेम भाई साथ 1966 में आई और 1968 से क्षेत्र को कर्मभूमि के लिए चुना, उन्होंने जीवंत पर्यंत घरेलू चिकित्सा पर जोर दिया मरीजों की सेवा की और उन्हें घरेलू नुक्से बताती रही।महिलाओं के उत्थान,क्षेत्र के विकास,शिक्षा, स्वास्थ्य पर बल दिया।
उन्होंने पर्यावरण सरंक्षण,और औधौगिक प्रदूषण को लेकर पीड़ितों लोगो के दर्द और समस्या को सुलझाने का प्रयास किया। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी कई किताबें।लिखी। मौके पर विमल सिंह, डा विभा, शुभा प्रेम , डी एन सिंह, गिरधारी विजेंद्र सरोज, सीता देवी,विजय कनौजिया, रीना देवी, प्रिया विश्वकर्मा, आदि शामिल रहे।संचालन शिव शरण ने किया
info@sonprabhat.live