February 22, 2025 7:01 PM

Menu

Sonbhadra News : २५ किलोवाट का ट्रांसफार्मर चोरी, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

Sonbhadra News : पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल, पीड़ित को मिल रही धमकियां, ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले का नाम सामने आने के बावजूद पुलिस का मौन

Sonbhadra News | सोनप्रभात | वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र | जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के पड़री गांव में एक लाइनमैन के दरवाजे से २५ किलोवाट का ट्रांसफार्मर चोरी हो गया। नामजद शिकायत करने के बावजूद रायपुर पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

 

जानकारी के अनुसार, रामप्रीत यादव, निवासी पड़री, लाइनमैन का कार्य करते हैं। दो जनवरी को उनके दरवाजे पर रखे गए दो ट्रांसफार्मरों में से एक, जिसकी क्षमता २५ किलोवाट थी, चोरी हो गया। चोरी के स्थान पर १६ किलोवाट का ट्रांसफार्मर रख दिया गया। तीन जनवरी को जानकारी मिली कि महेन्द्र पुत्र छटंकी, निवासी रतुआ, थाना रायपुर, ट्रांसफार्मर ले गए हैं। इस संबंध में रायपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई और तीन जनवरी को ही रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को भी सूचना दी गई। बावजूद इसके, अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

 

शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्हें विभिन्न प्रकार की धमकियां मिल रही हैं। यह गंभीर मामला पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता को दर्शाता है। रायपुर थाना प्रभारी आमतौर पर अन्य मामलों में रुचि दिखाते हैं, लेकिन इस महत्वपूर्ण प्रकरण में उनकी चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।

 

 

सरकारी संपत्ति की चोरी और उसके बाद की निष्क्रियता कहीं न कहीं संदेह पैदा करती है। यह विचारणीय है कि आखिर इस संगीन अपराध पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? क्या इस मामले में कोई आंतरिक मिलीभगत है? अब तक कोई ठोस कदम न उठाया जाना जांच का विषय है। साथ ही, थाना प्रभारी की भूमिका की भी विस्तृत जांच की जानी चाहिए।

Read More : महाकुंभ से लौट रहे वाहनों के हादसों में सोनभद्र बना संवेदनशील क्षेत्र, दुर्घटनाओं के आंकड़े बढ़े

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On